नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने शनिवार पांच राज्यों गोवा, मणिपुर, पंजाब , उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया। इसके साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सात चरणों में होने वाला चुनाव की शुरूआत राजनीतिक रूप से अहम माने जाने वाले उत्तर प्रदेश से होगी जहां इस बार सात चरणों में मतदान होगा।
चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार पांच राज्यों के चुनाव में कुल 18.34 करोड़ वोटर हैं इनमें 8.55 करोड़ महिलाएं हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार चुनावी राज्यों में कुल 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इसके अलावा 30.47 लाख वरिष्ठ नागरिक हैं। चुनाव आयोग ने मतदाताओं की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया है और इसके परिणामस्वरूप, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मतदाता वृद्धि के साथ सभी राज्यों में वृद्धि देखी गई है।
उत्तर प्रदेश में सबसे पहले पश्चिमी यूपी से शुरूआत होगी जहां 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में राज्य की 58 सीटों पर, 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा।
जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें से सिर्फ पंजाब को छोड़कर चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन है। उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। इन राज्यों में नामांकन की प्रक्रिया 21 जनवरी को शुरू होगी और 28 जनवरी तक नामांकन करने की अंतिम तिथि होगी। 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं और 14 फरवरी को मतदान होगा। वहीं वोटरों की बात करें तो उत्तराखंड में कुल 11,647 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। वहीं पंजाब में 24,689 और गोवा में 1,722 पोलिस स्टेशन बनाए गए हैं।
मणिपुर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 27 फरवरी को 38 सीटों पर जबकि 3 मार्च को दूसरे चरण में 22 सीटों पर मतदान होगा। 60 सदस्यीय विधानसभा के लिये राज्य में 9,85,119 पुरुष, 10,49,639 महिला मतदाता और 208 ट्रांसजेंडर मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं। राज्य में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 14,565 है।
ये भी पढ़ें: यूपी :आपराधिक छवि पर चुनाव जीतना आसान, इन 2 दलों से चांस ज्यादा, क्या इस बार बदलेगी परंपरा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें हैं जहां सात चरणों में मतदान होगा और इसकी शुरुआत दस फरवरी से होगी और मतगणना 10 मार्च को होगी। 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा ने 312 और उसके सहयोगियों ने 13 सीटें जीती थीं जबकि सपा को 47, बहुजन समाज पार्टी को 19 और कांग्रेस को सात सीटों पर विजय मिली थीं। बाकी निर्दलीय भी जीते थे।