नई दिल्ली: वोट मीटर.. सर्वे हर हफ्ते , कौन अप..कौन डाउन। हमारे खास शो वोट मीटर में हम चुनावी राज्यों का हर हफ्ते सर्वे कर रहे हैं। इससे पहले हमने पंजाब का कल तक का सर्वे आपको दिखाया। अब बात उत्तराखंड की। उत्तराखंड में नारायण दत्त तिवारी एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री रहे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया। इसके अलावा इस पहाड़ी राज्य में बीजेपी या कांग्रेस के किसी भी नेता ने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है।
बीजेपी यहां सत्ता में है और पिछले पांच साल में यहां बीजेपी ने भी तीन-तीन मुख्यमंत्री का चेहरा बदला है। सवाल उठता है कि इसबार उत्तराखंड की जनता क्या सोच रही है। इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच क्या कांटे की टक्कर है और इस टक्कर के बीच एक तीसरी ताकत आम आदमी पार्टी क्या भूमिका निभाएगी ? इस सियासी दांव पेच के बीच आज हम उत्तराखंड के मन की बात लेकर फिर से आए हैं। हर हफ्ते के सर्वे में इस हफ्ते उत्तराखंड के लोगों का सेंटिमेंट किधर है। लोगों का मन बीजेपी के साथ अब भी है या कांग्रेस टेकओवर कर रही है।चलिए तो उत्तराखंड में सबसे पहले देखते हैं कि पहाड़ी और मैदानी भाग में आज चुनाव हुए तो वोटर किसके साथ है ?
पार्टी सीट
बीजेपी 27-29
कांग्रेस 2-4
आम आदमी पार्टी 4-6
अन्य 0-1
कुल सीट 36
पार्टी सीट
बीजेपी 18-22
कांग्रेस 7-9
आम आदमी पार्टी 3-5
अन्य 1-2
कुल सीट 34
आपने पहाड़ी और मैदानी इलाके में सीट का हिसाब तो देखा । वैसे उत्तराखंड को राजनीतिक तौर पर कुमाऊं और गढ़वाल में भी बांटा जाता है । लेकिन हमने भूगोल के हिसाब से सीटें बांटी है..ताकि दर्शकों को एक-एक पिक्चर क्लियर हो जाए । अब आइए आपको दिखाते हैं पूरे उत्तराखंड की क्लियर पिक्चर
पार्टी सीट
बीजेपी 45-51
कांग्रेस 9-13
आम आदमी पार्टी 7-11
अन्य 1-3
कुल सीट 70
पार्टी वोट
बीजेपी 45.32%
कांग्रेस 24.61%
आम आदमी पार्टी 18.34%
अन्य 11.73%
आपने ये तो देख लिया कि किस पार्टी को कितनी सीट..लेकिन पॉपुलर चेहरा कौन है ? ओवरऑल और पार्टी वाइज दोनों डेटा आपको दिखाते हैं ।
विकल्प राय
पुष्कर सिंह धामी 43.12%
हरीश रावत 22.72%
कर्नल अजय कोटियाल 16.72%
अन्य 17.44%
विकल्प राय
हरीश रावत 59.21%
प्रीतम सिंह 31.52%
यशपाल आर्या 2.95%
गणेश गोदियाल 6.32%
पुष्कर सिंह धामी 75.23%
अनिल बलूनी 12.53%
त्रिवेन्द्र सिंह रावत 8.32%
सतपाल महाराज 1.83%
अन्य 2.09%
अब आपको उस AAP के बारे में जो उत्तराखंड में दिल्ली मॉडल लेकर पहुंचे हैं । उत्तराखंड के वोटर्स क्या कहते हैं..हमने लोगों से ही पूछा कि क्या उत्तराखंड में AAP सत्ता की रेस में है.
विकल्प राय
हां 47.26%
नहीं 28.72%
कह नहीं सकते 24.02%
पहला हफ्ता दूसरा हफ्ता तीसरा हफ्ता
BJP 47 48 48
CONG 15 14 11
AAP 6 7 9
OTHERS 2 1 2
उत्तराखंड में 3 हफ्ते के चुनावी सर्वे में जो आंकड़े सामने आए वो आपको दिखा देते हैं। बीजेपी को 1 सीट की बढ़त है...पहले हफ्ते में 47 सीट थीं...जो दूसरे और तीसरे में बढ़कर 48 हो गई। कांग्रेस को नुकसान होता दिख रहा है हफ्ते दर हफ्ते कांग्रेस की सीट घट रही हैं...पहले हफ्ते में 15 सीट...दूसरे में 14 और तीसरे हफ्ते में सीट घटकर 11 रह गईं। कांग्रेस को नुकसान तो आम आदमी पार्टी को तीन हफ्ते के सर्वे में फायदा दिखाई दे रहा है...पहले हफ्ते में 6 सीट थी...दूसरे हफ्ते में बढ़कर 7 हुईं और तीसरे हफ्ते में 2 सीटों के उछाल के साथ 9 हो गई। अन्य की बात करें तो पहले हफ्ते की 2 सीट...दूसरे हफ्ते के सर्वे में 1 हो गई...लेकिन तीसरे हफ्ते में फिर सीटें 2 हो गईं।
ये भी पढ़ें: Vote Meter: टाइम्स नाउ नवभारत का ताजा सर्वे, जानिए पंजाब में किसकी बन रही है सरकार