मैनपुरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का भले ही ऐलान ना हुआ हो लेकिन राजनीतिक हमलों का दौर जारी है। इस बीच यूपी सरकार में मंत्री और भाजपा नेता नंद गोपाल नंदी ने मर्यादा लांघते हुए कहा कि अखिलेश की बात और कुत्ते की लात, इसका कोई भरोसा नहीं है। उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा, 'मुस्लिम समाज का वोट कैसे मिल जाए इसलिए जिन्ना को राष्ट्रपुरुष बता रहे हैं कल ओसामा बिन लादेन की तुलना अपने पिताजी के बराबर खड़ा कर देंगे राष्ट्र का महापुरुष बता दे।' उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन प्रदेश को चाहने वालों से है और राष्ट्र को चाहने वालों से है।
नंदी यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा, 'आज टोंटी का नाम लेते ही अखिलेश यादव का नाम आ जाता है बचपना उनके अंदर कूट-कूट के भरा है। पूरी दुनिया जब कोरोना से कराह रही थी हमारे डॉक्टरों ने जब वैक्सीन का इजात किया तब भी मखोल उड़ाने का काम किया था। आदरणीय मुलायम सिंह को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने अपने बेटे द्वारा फैलाए के भ्रम को दूर करने का काम किया वैक्सीन लगवा कर फिर थूक के चाटे जाने वाली कहावत सही हुई फिर उन्होंने कहा कि उन्होंने वैक्सीन लगवाई तो उनकी बात का कोई भरोसा नही है। उनके अंदर ऐसा लोभ लालच भरा है कि जिन्ना को आदर्श बता दे ओसामा बिन लादेन को आदर्श बता दे ये भी फ्री बो भी फ्री ये सब लाएंगे कहा से ।
इससे पहले यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि अखिलेश जी, 2022 (में होने वाले विधानसभा चुनाव) में सपा के लिए कुछ नहीं बचा है, इसलिए 2027 के लिए तैयारी कीजिए। रविवार को कानपुर की जनविश्वास यात्रा में वरिष्ठ भाजपा नेता मौर्य ने यादव पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘ अखिलेश जी 2022 (होने वाले विधानसभा चुनाव में) में सपा के लिए कुछ नहीं बचा है, थोड़ी बहुत हिम्मत है तो 2027 के लिए तैयारी कीजिए।’’