Keshav Prasad Maurya Exclusive : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच माना जा रहा है। दोनों पार्टी के नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी के सीनियर नेता और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों मिले हुए हैं। इनके दल अलग हैं लेकिन इनके दिल अलग नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि इनकी सोच अलग नहीं है। आपराधिक मानसिकता के लोग हैं, भ्रष्टाचारी मानसिकता के लोग हैं। तुष्टीकरण की घटिया राजनीति करने वाले लोग हैं। इसलिए मैं मानता हूं प्रत्याशी हटाते या नहीं हटाते तो भी मैं मानता हूं कि सब एक हैं। उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव एक होकर लड़े। भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीती, तीनों लोग चुनाव हार गए।
सभी पार्टियां मुख्य मुद्दे को छोड़कर अलग तरह के बयान दे रहे हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का मुद्दा विकास है। अखिलेश, मायावती और कांग्रेस विकास पर चुनाव लड़ना ही नहीं चाहते हैं। हर चुनाव बिजली, सड़क, लॉ एंड ऑर्डर मुद्दे होते थे लेकिन इस चुनाव में ये लोग मुद्दों के आस-पास कहीं दिखाई दे रहे हैं क्या? मुद्दा विहीन विपक्ष है।