With trends emerging clearer, crowd will swell up at AAP HQ: पंजाब विधानसभा चुनावों के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है। पंजाब की 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान हुआ था और आज वोटों की गिनती हो रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी गठबंधन मैदान में है। सीएम चन्नी और नवजोत सिंह समेत कई दिग्गज पीछे चल रहे हैं। रूझानों में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। एग्जिट पोल में भी ये बात सामने आई थी कि पंजाब में आप की सरकार बनेगी। अब जब रुझान और नतीजे आने शुरू हो चुके हैं तो आम आदमी पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में जश्न का महौल है। आम आदमी पार्टी के कार्यकता नाच रहे हैं और मिठाइयां बांट रहे हैं।