समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को यकीन है कि 10 मार्च के बाद बीजेपी सत्ता से बाहर हो जाएगी। अपनी जीत के प्रति वो आश्वस्त नजर आए तो साथ में यह भी बताया कि बीजेपी क्यों सरकार नहीं बना पाएगी। उन्होंने टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में कहा कि बीजेपी के पास अब मुद्दों की कमी हो गई है और उसका नतीजा आप देख सकते हैं कि वे लोग इधर उधर की बात कर रहे हैं। दरअसल बीजेपी की तरफ से जितने भी वादे किये गए वो पूरे नहीं हो सके। अगर आप कोरोना काल में बदइंतजामी को देखें तो बीजेपी सरकार नाकाम रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकारी नौकरियों के नाम पर युवकों के साथ छलावा हुआ है। नौकरियों के लिए विज्ञापन निकलता है लेकिन भर्ती रद्द हो जाती है। छात्रों को 1 करोड़ टैबलेट देने की बात होती है तो उसके लिए शर्रत रखी जाती है। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया जाता है तो डीजल और पेट्रोल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। यही नहीं महिलाओं की सुरक्षा की बात वो करते हैं तो हाथरस जैसा कांड हो जाता है।
यूपी में अब छोटे दलों की होगी असली परीक्षा, क्या बन पाएंगे किंग मेकर