यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार यानी चार फरवरी को गोरखपुर शहर से नामांकन दाखिल करने के साथ ही अपनी संपत्ति के बारे में भी जानकारी दी। उनकी तरफ से जो हलफनामा पेश किया है उसके मुताबिक 1 लाख रुपए कैश है, इसके साथ ही उनकी कुल संपत्ति की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए के करीब है। अगर मुकदमों की बात करें तो ना कोई केस लंबित है और ना ही किसी में वो दोषसिद्ध करार दिए गए हैं।
नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। 10 मार्च को फैसला बीजेपी के हक में आएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष की कोई तरकीब काम नहीं आने वाली है।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी की नजर में समाज का हर एक तबका खास है। उनकी सरकार ने कभी निजी हितों को ध्यान में रखकर फैसला नहीं किया। पहले की सरकारों की तरह कुछ खास लोगों पर उनकी सरकार मेहरबान नहीं रही।
सीएम योगी आदित्यनाथ का हलफनामा
समाजवादियों के साथ आंबेडकरवादी भी आएं, लोकतंत्र और संविधान बचाना है, अखिलेश यादव बोले इस लड़ाई को मजबूत करें
'यूपी के लिए योगी हैं जरूरी'
पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी में वर्चुअल तरीके से रैली को संबोधित किया और यह बताया कि यूपी के लिए योगी क्यों जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि यूपी के लोग अपराधरहित व्यवस्था चाहते हैं, यूपी के लोग विकास चाहते हैं। यूपी के लोग भाई भतीजावाद की राजनीति से दूर रहना चाहते हैं। 2017 से पहले और 2017 के बाद के फर्क को महसूस किया जा सकता है।