Faridabad News: हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद को बड़ी सौगात देने जा रहा है। अगले सप्ताह फरीदाबाद डिपो को छह नई बसें मिलने वाली हैं। ये नई बसें डिपो को आठ साल बाद मिल रही हैं। इन बसों के आने के बाद डिपो में बसों की संख्या 84 हो जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि, हरियाणा रोडवेज की तरफ से फरीदाबाद को 18 बस मिलने वाली हैं। इनमें से छह बसें अगले सप्ताह आ रही हैं, बाकि की 12 बस अगले माह डिपो में पहुंच जाएंगी।
फरीदाबाद डिपो के अधिकारियों के अनुसार, फरीदाबाद डिपो को वर्ष 2020 में हरियाणा रोडवेज की तरफ से नौ मिनी बसें दी गई थी, ये बसें लोकल रूट पर चलाई जा रही है। लेकिन पिछले आठ साल से डिपो को एक भी बस लंबे रूट के लिए नहीं मिली थी। जबकि यहां पर लंबे रूट की बसों की काफी मांग थी। हालांकि अब लंबे रूट पर चलने वाली 18 बस फरीदाबाद डिपो को अलॉट की गई है। इनमें 6 बस तैयार हो चुकी है। जिन्हें फाइनल रूप देकर अगले सप्ताह से रूट पर उतार दिया जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार, इन नई बसों के आने के बाद लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। क्योंकि इन सभी बसों को लॉन्ग रूट पर ही चलाया जाएगा। अभी तक यूपी, राजस्थान और उत्तराखंड के कई रूट पर बेहद पुरानी बसें चल रही थी। ये बसें रास्ते में ही खराब हो जाती थी, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वहीं इससे विभाग को भी आर्थिक नुकसान होता था। एचआरईसी गुरुग्राम के महाप्रबंधक दीपक कुंडू ने बताया कि, अब लॉन्ग रूट पर लाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। इन बसों का रूट जल्द ही तय कर दिया जाएगा। इन सभी बसों को लॉन्ग रूट पर ही चलाया जाएगा।