Faridabad News: फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में चाकू घोंपकर मंगलवार रात हुई स्टेट लेवल एथलीट खिलाड़ी प्रियांशु की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने इस हत्याकांड को सुलझाते हुए बल्लभगढ़ चावला कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी खुद भी एक एथलीट है और मृतक प्रियांशु के साथ इसी खेल परिसर में बाधा दौड़ का अभ्यास करता था। पुलिस के अनुसार प्रियांशु हमेशा दौड़ में सबसे आगे रहता था और आरोपी हमेशा पीछे रह जाता था। आरोपी इस बार बाधा दौड़ में हरियाणा चैंपियन बनना चाहता था, लेकिन उसके रास्ते में सबसे बड़ी बाधा प्रियांशु था, इसलिए उसने जलन में जान ले ली।
क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कई अहम खुलासा किया है। आरोपी ने बताया कि मृतक प्रियांशु दो हजार मीटर दौड़ के साथ ही बाधा दौड़ का भी अभ्यास करता था। वह इस रेस में हमेशा आगे रहता। इससे आरोपी को लगने लगा कि प्रियांशु उसके रास्ते में सबसे बड़ी बाधा है। आरोपी ने बताया कि घटना के दो दिन पहले वह अपनी दौड़ का अभ्यास कर रहा था। इस दौरान प्रियांशु आया और उसके आगे से पांच बाधा हटाकर अपने अभ्यास के लिए इस्तेमाल करने लगा। जिसे लेकर दोनों में जमकर झगड़ा भी हुआ।
आरोपी ने बताया कि, उसने झगड़े के बाद ही प्रियांशु की हत्या करने की योजना बना ली थी। मंगलवार शाम को अभ्यास करने के लिए आते समय वह कपड़ों में छिपाकर चाकू ले आया। अभ्यास के बाद जब प्रियांशु घर जाने लगा, तब आरोपी ने साइकिल से पीछा किया और सेक्टर-12 सिल्वर सिटी मॉल के पास सुनसान जगह देखकर हमला कर दिया। इस दौरान अरोपी ने हड़बड़ाहट में अपनी साइकिल मौके पर ही छोड़ दी थी। इस साइकिल के आगे पीछे 472 नंबर लिखा हुआ था। जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर राजीव ने बताया आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।