Ghaziabad New Circle Rate: गाजियाबाद में बुधवार से बढ़ा हुआ सर्कल रेट लागू हो गया है। जिससे यहां पर घर, जमीन, फ्लैट, दुकान की रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। गाजियाबाद प्रशासन द्वारा 7 साल बाद 8 से 22 पर्सेंट तक सर्कल रेट में भारी बढ़ोतरी की गई है। गाजियाबाद डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बढ़ा हुआ सर्कल रेट बुधवार से लागू हो गया है, अब यहां पर जमीनों की रजिस्ट्री इसी रेट पर की जाएगी। बता दें कि इससे पहले वर्ष 2015 में अंतिम बार 5 से 7 पर्सेंट तक सर्कल रेट बढ़ाया गया था।
जमीन के सर्कल रेट तय करने के लिए जिला प्रशासन ने इस साल जून माह में डिमांड सर्वे कराया था। इसके बाद 28 जुलाई से 3 अगस्त तक आम जनता से आपत्ति और सुझाव मांगे थे। जिसमें 42 लोगों ने आपत्तियां दर्ज कराई थीं। इन सभी आपत्तियों पर डीएम की अध्यक्ष्यता में गठित कमेटी ने 5 अगस्त को सुनवाई कर निस्तारण कर दिया। जिसके बाद इसकी दोबारा से समीक्षा कर 24 अगस्त को इसे लागू कर दिया गया।
प्रशासन के इस फैसले के बाद अब गाजियाबाद में प्लॉट और मकान खरीदना महंगा हो गया है। दिल्ली से सटी कॉलोनियों के सर्कल रेट में 12 से 22 प्रतिशत तक का वृद्धि हुई है। इसलिए जो लोग यहां जमीन या मकान खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें अब लाखों रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे। अधिकारियों के अनुसार अगर किसी ने प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए स्टांप पेपर पहले से खरीद लिया है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों के पास पूर्व में खरीदा गया स्टांप पेपर इस्तेमाल करने का अधिकार होगा। हालांकि जरूरत पड़ने पर इन लोगों को भी जमीन के नए सर्कल रेट के हिसाब से स्टांप पेपर रजिस्ट्री के दौरान लगाना होगा।