Ghaziabad News: बाप एक नंबरी, बेटा दस नंबरी वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी। कुछ इसी तरह का मामला गाजियाबाद में सामने आया है, लेकिन कहानी बदली हुई है। यहां के कविनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे रईसजादे चोर को पकड़ा है, जिसका पिता करोड़पति है, लेकिन यह खुद टायर चोर है। यह कोई सामान्य चोर भी नहीं है। इसपर कविनगर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं और ये लंबे समय से वांछित चल रहा था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की सात बाइक भी बरामद की हैं।
सीओ कविनगर रितेश त्रिपाठी ने आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कविनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान राजनगर के आरडीसी के पास से आरोपी को दबोचा। आरोपी की पहचान सिहानी गांव निवासी गौरव के रूप में हुई है। यह लंबे समय से गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस के अनुसार गौरव नशे का आदी है और वह अपनी इस लत को पूरी करने के लिए वाहन चोरी करता है। वहीं पुलिस से बचने के लिए वह बाइक बेचने के बजाए उनके एलॉय व्हील निकाल लेता और बाइक को कबाड़ बनाकर छोड़ देता।
कविनगर एसएचओ अमित कुमार काकरान ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि इसके पिता एक बड़े व्यवसायी है। परिवार का करोड़ों का कारोबार है। नशे की लत की वजह से परिजन उसे न तो पैसे देते हैं और न ही कारोबार में हाथ बंटाने देते हैं। पैसा कमाने के लिए उसने कुछ दिनों तक एक फैक्टरी में काम भी किया था, लेकिन उससे जरूरतें पूरी नहीं हो रही थी। इसलिए वह वाहन चोरी कर अपने शौक को पूरा करता है। आरोपी ने बताया कि वह बाइक चुराने के बाद उसे मिस्त्री की दुकान पर ले जाता और मिस्त्री से उसके पहिए खुलवा उन्हें बेच देता। इससे मिली रकम से नशा करता। आरोपी से बरामद हुई बाइकें मेरठ, सिहानी गेट और कविनगर से चोरी की गई हैं।