Ghaziabad Robbery: गाजियाबाद में पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे एनकाउंटर अभियान के बाद भी यहां पर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले सप्ताह एक ज्वेलरी की दुकान पर हुई लूट की कोशिश को पुलिस अभी सुलझाने में व्यस्त थी, कि बुधवार को एक और ज्वेलरी शॉप पर लूट की वारदात हो गई। इस घटना को एक अकेले बदमाश ने अंजाम दिया। बदमाश ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपये कीमत की सोने की चेन लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है।
लूट की यह घटना बुधवार सुबह करीब 11:45 बजे की है। थाना मधुवन बापूधाम क्षेत्रान्तर्गत आने वाने संजय नगर में स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर आये एक लुटेरे ने कर्मचारियों को ज्वेलरी दिखाने को बोला। शॉप के कर्मचारी जब ज्वेलरी दिखा रहे थे। तभी लुटेरा करीब 25 से 30 ग्राम की सोने की 3 चेन लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर, प्रथम विपुल ने मौके मुआयना करने के साथ अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, इस घटना के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ज्वेलरी शॉप पर सेल्स मैन का कार्य करने वाले सचिन ने बताया कि, करीब 30 साल का लुटेरा अकेले ही शॉप पर पहुंचा था। शॉप पर आने के बाद पहले उसने झुमके देखे। इसके बाद बोला कि चेन दिखाओ। जब मैंने उसके पास सोने की दो चेन उठा कर रख दी तो वह थोड़ी देर उसे देखता रहा और फिर बोला की कोई भारी चेन दिखाओ। इसके बाद सचिन ने एक और चेन उसके सामने रख कर पहले से रखी गई दोनों चेन को उठा लिया। लुटेरा उस चेन को गले में पहनकर फोटो खींचता रहा और फिर बोला कि उन दोनों चेन को भी यहीं पर रख दो गर्लफ्रेंड को फोटो भेंजकर खुश करना है। सचिन ने जैसे ही आरोपी के पास दोनों चेन रखी वह तीनों चेन लेकर भाग गया। जब तक बाहर निकल कर देखा वह गायब हो चुका था। पुलिस अब सीसीटीवी की मदद से आरोपी को पहचाने की कोशिश कर रही है।