Ghaziabad Rapid Train: रैपिड रेल कारिडोर पर दुहाई से साहिबाबाद के बीच ट्रेनों का संचालन पहले शुरू किया जाएगा। इस रेल का परिचालन का नियंत्रण और प्रबंधन दुहाई डिपो से किया जाएगा। दुहाई डिपो का काम लगभग पूरा कर लिया गया है और जल्द ही बचा हुआ काम भी पूरा कर लिया जाएगा। दुहाई डिपो का भवन तैयार हो गया है। अब इस भवन में पेंट, बिजली व फर्नीचर संबंधी कार्य होंगे। इसके बाद उपकरण आदि स्थापित किए जाएंगे। यहां आधुनिकतम लैब, सिमुलेटर रूम, ऑटोमेटेड फेयर कलेक्शन (एएफसी) के सेंट्रल वर्क स्टेशन, विभिन्न इक्विपमेंट रूम का निर्माण किया जाएगा।
बता दें कि आरआरटीएस कारिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड में अगले साल से रैपिड ट्रेन शुरू हो जाएगी। इस कारिडोश्र में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई स्टेशन और दुहाई डिपो शामिल हैं। रैपिड ट्रेन का कंट्रोल दुहाई डिपो से होगा। इसके लिए यहां स्क्रीन डोर लैब, आटोमेटेड फेयर कलेक्शन लैब, आइटी सर्वर कक्ष, ब्रिज मैनेजमेंट सिस्टम पैनल कक्ष, सिमुलेटर कक्ष, उपकरण कक्ष बनाए गए हैं। सिमुलेटर कक्ष में ट्रेन के परिचालन से संबंधित जानकारी की ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भवन में कैफेटेरिया की सुविधा भी होगी।
दुहाई डिपो से ट्रेनों का ऑपरेशन होगा
एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि दुहाई डिपो से ट्रेनों का ऑपरेशन होगा। बता दें कि आआरटीएस के प्राथमिक खंड का हिस्सा है। इसके तहत यहां पर ट्रैक बिछाने और ओवहर हेड इलेक्ट्रिक लाइन का काम किया जा रहा है। रैपिड ट्रेन के डिब्बे जल्द ही गुजरात से गाजियाबाद लाये जाएंगे। यहां दुहाई डिपो में उनके मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। बता दें कि प्राथमिक खंड के दो साल बाद रैपिड ट्रेन का संचालन दिल्ली मेरठ के बीच शुरू होगा। इस दौरान सराय काले खां, न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर साउथ, मोदीनगर नार्थ, मेरठ साउथ, परतापुर, रिठाली, शताब्दीनगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, के रास्ते मोदीपुरम तक रैपिड ट्रेन का संचालन किया जाएगा।