Ghaziabad Railway News: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के लिए आने वाला कुछ समय परेशानी भरा रहने वाला है, क्योंकि आगामी 30 मई से 10 जून तक जहां कई ट्रेनें इस स्टेशन पर बिना रूके निकल जाएंगी तो वहीं, कुछ ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप इन तारीखों में गाजियाबाद या दिल्ली से सफर करने जा रहे हैं तो अपनी ट्रेन का शेड्यूल जरूर चेक कर लें।
नार्दन रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि, पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग का कार्य होने जा रहा है। जिस वजह से ट्रेनों को रद्द करने के साथ कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है, इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोककर भी चलाया जाएगा। रद्द कई ट्रेनों में 10 ऐसी ट्रेनें हैं जो गाजियाबाद जंक्शन पर रुकती हैं। ऐसे में इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को या तो दूसरी ट्रेन पकड़नी पड़ेगी या फिर अपनी यात्रा को कैंसिल करना पड़ेगा।
15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सत्याग्रह एक्सप्रेस- 31 मई से 8 जून तक
15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस- 1 जून से 9 जून तक
14010 आनंद विहार टर्मिनल-चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस- 30 मई से 6 जून तक
14009 बापूधाम मोतिहारी-चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस- 31 मई से 7 जून तक
15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस- 30 मई से 7 जून तक
15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस- 3 जून से 10 जून तक
15621 कामाख्या-आनंद टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस- 2 जून को
15622 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस- 3 जून को
15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पुरबिया एक्सप्रेस- 5 जून को
15280 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस- 6 जून को
ये ट्रेनें 30 मई से 10 जून के बीच अलग-अलग तिथियों पर रद्द रहेंगी। इनके कैंसिल होने से दिल्ली-एनसीआर से बिहार, यूपी समेत अन्य राज्यों में जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शादी-विवाह का सीजन होने के कारण इस समय ज्यादातर ट्रेंने फुल चल रही है। टिकट के लिए मारामारी हो रही है, ऐसे में इन ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है।