Gurugram Police: शहर के एक शख्स ने गुरुग्राम पुलिस को ट्विटर पर खुलेआम रिश्वत देने की पेशकश की है। यह पेशकश भी किसी आम पुलिसककर्मी को नहीं बल्कि पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों को की गई है। खुद को एक हिंदू संगठन का मुखिया होने का दावा करने वाले शख्स ने इन पुलिस अधिकारियों के नाम ब्लैंक चेक पर भरकर ट्विटर पर उसकी फोटो पोस्ट की है। साथ ही उसने लिखा की यह पैसा वो इन पुलिस अधिकारियों को अपनी जान बचाने के लिए देना चाहता है। इस शख्स द्वारा खुलेआम रिश्वत का ऑफर करने वाला ट्वीट अब जमकर वायरल किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने भी इस मामले को संज्ञान लेते हुए इसे छवि खराब करने वाले पोस्ट माना है, साथ ही कानूनी कार्रवाई की बात कही है।
गुरुग्राम पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने कहा, ट्वीट करने वाले इस शख्स के खिलाफ विभिन्न जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल अधिकारी अभी जारी आंदोलन को कंट्रोल करने में व्यस्त हैं, इसलिए यह ट्वीट हमारी प्राथमिकता सूची में नहीं है। यहां से फ्री होने के बाद हम कानून की उपयुक्त धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करेंगे।' वहीं ट्वीट करने वाले शख्स की पहचान चौधरी सतप्रकाश नैन के तौर पर हुई है जो खुद हिंदू सुरक्षा दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का दावा करता हैं।
सतप्रकाश नैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो ब्लैंक चेक की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'कृपया बता दीजिए तस्करों ने मुझे मारने के लिए कितने रूपये दिए हैं, उनसे ज्यादा दूंगा केस दर्ज कर दीजिए हमलावरों पर,ये ब्लैंक चैक की फोटो है भोंडसी थाना प्रभारी देवेंद्र मान व डीसीपी साउथ उपासना जी का नाम भर दिया है'। नैने ने इस ट्वीट के माध्यम से साउथ डीसीपी और भोंडसी थाने के एसएचओ को अपने मन मुताबिक राशि भरने और गौ तस्करों के खिलाफ उसकी मदद करने को कहा है। अब यह ट्वीट खुब वायरल किया जा रहा है।