Gurugram Crime: गुरुग्राम में लगातार पुलिस कार्रवाई के बाद भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पर हथियारबंद बदमाशों ने एक बार फिर से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सेक्टर-पांच थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलर की दुकान में घुसे बदमाशों ने दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर लाखों रुपये व ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों को पहचानने की कोशिश कर रही है। इन बदमाशों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की चार टीमों को लगाया गया है।
ज्वेलरी की दुकान के संचालक ऋषि सोनी ने बताया कि, वे वीरवार शाम करीब चार बजे अपनी दुकान पर अकेले बैठे थे। तभी बाइक से तीन युवक वहां पहुंचे। मैनें सोच की ग्राहक होंगे। तीनों ने अंदर घुसते ही मुझ पर गन तान कर लूटपाट शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि, बदमाशों ने धमकी दी की अगर जरा से भी हिले तो यहां पर गोली मार दूंगा। कुछ ही मिनटों में बदमाशों ने वहां रखे आभूषणों समेत नकदी लूट कर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लूट में शामिल बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीमें आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है। जिस दुकान में यह लूट हुई, वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे है, लेकिन जांच में पता चला कि वह काफी दिनों से खराब पड़ा है। शायद यह बात लुटेरों को भी पता थी, इसलिए बेखौफ होकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब आसपास की दुकानों की सीसीटीवी की जांच कर रही। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने विशेष जांच अभियान भी चलाया। इसके तहत वाहनों की जांच करने के साथ ही आसपास मौजूद झुग्गी-झोपड़ियों में भी पुलिस टीम पहुंच कर लोगों से पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस लूट के बारे में कुछ अहम जानकारी मिली है, जल्द ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा।