Gurugram Cycle Track: साइकिल चलाने के शौकिन लोगों को अब अपने इस शौक को पूरा करने के लिए सड़क पर उतरकर खतरा मोल नहीं लेना पड़ेगा। गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) शहर के अंदर साइकिल ट्रैक का जाल बिछा रही है। जीएमडीए की तरफ से शहर के अलग-अलग हिस्सों में करीब 100 किलोमीटर साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है। कई हिस्सों में ये ट्रैक बनकर तैयार हो गया है, वहीं कई हिस्सों में अभी निर्माण कार्य चल रहा है, जो इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा।
बता दें कि, गुरुग्राम शहर की मुख्य सड़कें जीएमडीए के अधीन हैं। इन्हीं सड़कों पर जीएमडीए द्वारा फुटपाथ के साथ साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, इनसे साइकिल चलाने वालों को फायदा मिलने के साथ सड़क हादसों में भी कमी आएगी। जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता अमित गोदारा ने बताया कि, फुटपाथ और साइकिल ट्रैक का निर्माण जीएमडीए द्वारा कराया जा रहा है, कई जगहों पर निर्माण कार्य पूरा हो गया, कुछ जगहों पर निर्माण चल रहा है और कुछ प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। ये सभी कार्य दिसंबर माह तक पूरे हो जाएंगे।
जीएमडीए प्रोजेक्ट के अनुसार, एमजी रोड पर पांच किलोमीटर लंबा साइकिल ट्रैक, रामपुरा-पटौदी रोड पर 11 किलोमीटर लंबा, सेक्टर 17-18 डिवाइडिंग रोड पर तीन किलोमीटर लंबा, कापसहेड़ा बॉर्डर से एनएच-8 तक तीन किलोमीटर लंबा, वाटिका सिटी सेक्टर 82ए- 83 डिवाइडिंग रोड पर 11 किलोमीटर लंबा और हुडा सिटी सेंटर से सुभाष चौक तक 4.6 किलोमीटर लंबा साइकिल ट्रैक बनेगा। इसके अलावा मेडिसिटी मेदांता से आर्टिमिस अस्पताल रोड पर 12.4 किलोमीटर, सेक्टर 93-94 में 2.5 किलोमीटर, कन्हैई रोड से सोहना रोड तक 8 किमी, सेक्टर 65-66 रोड पर 4 किमी, सेक्टर 37 में 3.4 किमी, सेक्टर 112 में 2.8 किमी और इफको चौक से एसपीआर तक 15 किलोमीटर लंबा साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा। वहीं सेक्टर तीन-पांच और सात डिवाइडिंग रोड पर चार किलोमीटर लंबे साइकिल ट्रैक का निर्माण चल रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल हुडा सिटी सेंटर से सुभाष चौक तक 10 किमी, घोड़ा चौक से अतुल कटारिया चौक तक 2.5 किमी, रेजांग ला चौक से दिल्ली बॉर्डर तक 3 किमी और शंकर चौक पर 4 किमी साइकिल ट्रैक बनकर तैयार हो चुका है।