Gurugram Crime: ड्रग्स तस्करी के मामले में गुरुग्राम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अफगानिस्तान के युवक समेत दो को सात करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी शहर में किराये पर एक मकान लेकर रह रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कमरे से 1.390 किलोग्राम हेरोइन और 0.993 किलोग्राम सफेद केमिकल बरामद किया। सेक्टर-5 थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से पूछताछ के लिए दो दिन का रिमांड हासिल किया है।
एसीपी ओल्ड मनोज कुमार ने इन ड्रग्स तस्करों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-5 थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर सुभाष को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में स्थित एक मकान में रहने वाला एक युवक नशीला पदार्थ बेचने का कार्य करता है। इसके बाद पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ मकान में छापेमारी कर जब कमरे की तलाशी ली तो हेरोइन और केमिकल बरामद हुआ। जिसके बाद कमरे में मौजूद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान असिकुल शेख निवासी पश्चिम बंगाल और अफगानिस्तान निवासी निसार अहमद के रूप में की है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान अफगानी नागरिक निसार अहमद से वीजा और पासपोर्ट मांगा, लेकिन वह यह पेश नहीं कर सका। यह आरोपी लंबे समय से अवैध रूप से भारत में रह रहा था। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि ये दोनों आरोपी एक साथ मिलकर ड्रग पैडलर का काम करते थे। आरोपी असिफुल शेख ने बताया कि वह यहां पर पिछले दो महीने से रह रहा था। यह कमरा किसी जानकार ने दिलवाया था, जबकि अफगान नागरिक निसार अहमद सात दिन पहले ही उसके पास यहां कमरे पर रहने के लिए आया था। इससे पहले यह आरोपी दिल्ली के जंगपुरा क्षेत्र में रह रहा था। यह दोनों पिछले एक साल से एक दूसरे को जानते हैं।