Gurugram News: गैंगस्‍टर्स का फर्जी पासपोर्ट बना विदेश भागने में करता था मदद, एसटीएफ ने दबोचा तो खोले कई राज

Gurugram News: गैंगस्‍टर व उनके रिश्‍तेदारों की फर्जी दस्‍तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनाकर देश से भागने में मदद करने वाले एक व्‍यक्ति को एसटीएफ ने दबोचा है। मूल रूप से नेपाल का रहने वाला यह आरोपी मुंहमांगी कीमत वसूल हरियाणा, पंजाब समेत दूसरे राज्यों के गैंगस्टर के लिए काम करता था।

Gurugram STF
गैंगस्‍टर्स का फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनाने वाला गिरफ्तार   |  तस्वीर साभार: Representative Image
मुख्य बातें
  • हरियाणा, पंजाब समेत दूसरे राज्यों के गैंगस्टर्स का बनवाता था पासपोर्ट
  • आरोपी अपराधी की हैसियत के हिसाब से वसूलता 50 हजार से दो लाख रुपये
  • आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के भाइयों समेत कई गैंगेस्‍टर का बनवा चुका है पासपोर्ट

Gurugram News: गुरुग्राम एसटीएफ ने एक ऐसे व्यक्ति को दबोचे में सफलता पाई है जो गैंगस्‍टर्स व अपराधियों को फर्जी दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनाकर विदेश भागने में मदद करता था। जालसाजी के इस कार्य में दिल्ली का उसका एक साथी भी मदद करता था। ये आरोपी पासपोर्ट बनाने के बदले गैंगस्‍टर्स से मुंहमांगी कीमत वसूलते थे। एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ इनके पास से पासपोर्ट के कई फार्म व फर्जी दस्‍तावेज से तैयार एक व्यक्ति का पासपोर्ट और अपॉइंटमेंट की स्लिप बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई अपराधियों को देश से भागने में मदद करने की बात स्‍वीकार की है।

एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि गुप्‍त सूचना मिली थी कि डीएलएफ फेज-1 थाना एरिया के एक बाजार में ऐसा जालसाज मौजूद है जो बड़े बदमाशों व अपराधियों का फर्जी दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाकर देश से भागने में मदद करता है। जिसके बाद पहुंची एसटीएफ की टीम ने आरोपी को दबोच लिया। एसटीएफ ने गिरफ्तार युवक की पहचान मूल रूप से नेपाल के रहने वाले राजू के रूप में की है। यह आरोपी गुरुग्राम के गांव चकरपुर में किराये के मकान में रहता था।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाइयों व गैंगस्टर नरेश के भांजे का बनवाया पासपोर्ट

आरोपी ने एसटीएफ की पूछताछ में कई ऐसे राज खोले, जिसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी चौंक गए। अरोपी ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह हरियाणा, पंजाब समेत दूसरे राज्यों के गैंगस्टर के लिए काम करता था। अपराधियों द्वारा पासपोर्ट की मांग मिलने के बाद सबसे पहले रेट तय होता था। यह रेट अपराधी के अपराध के हिसाब से 50 हजार से दो लाख रुपये तक होती थी। रेट तय होने के बाद आरोपी फर्जी पहचान पत्र, आधार कार्ड तैयार करवाकर फर्जी पते पर पासपोर्ट के लिए आवेदन करता। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सभी भाइयों व गैंगस्टर नरेश के भांजे समेत कई अपराधियों का पासपोर्ट बनवाया है। एसटीएफ ने आरोपी के कब्जे से चकरपुर निवासी समर सिंह का पासपोर्ट फॉर्म और पंजाब निवासी जसपाल सिंह का पासपोर्ट अपॉइंटमेंट लेटर बरामद किया है। जसपाल सिंह हालही में जेल से जमानत पर बाहर आया है और देश छोड़ने के फिराक में था। एसटीएफ अब इसके साथ सोनू की तलाश में जुटी है।

अगली खबर