नई दिल्ली: महाराष्ट्र के यवतमाल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 5 साल से कम उम्र के 12 बच्चों को पोलियो वैक्सीन की जगह सैनेटाइजर पिला दिया। इसके बाद सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अभी सब ठीक हैं। एक हेल्थ वर्कर, डॉक्टर और आशा वर्कर पर इसके लिए कार्रवाई की गई है और ऐसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।
यवतमाल जिला परिषद के सीईओ श्रीकृष्ण पांचाल ने बताया, '5 साल से कम उम्र के 12 बच्चों को यवतमाल में पोलियो वैक्सीन के बजाय सैनिटाइजर की बूंदें दी गईं। वे अस्पताल में भर्ती थे और अब ठीक हैं। एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, डॉक्टर और आशा कार्यकर्ता को जांच के लिए निलंबित किया जाएगा।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।