नई दिल्ली। इस समय देश कोरोना वायरस का सामना कर रहा है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई के साथ साथ सामान्य जीवन को भी पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। लोगों की परेशानी को देखते हुए रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं। स्पेशल ट्रेन की सुविधा लेने वाले यात्रियों में खुशी भ है कि करीब डेढ़ महीने बाद वो अपने अपने घरों को जा रहे हैं। लेकिन बेंगलुरु- दिल्ली स्पेशल ट्रेन की कहानी में यात्रा कर रहे हैं कुछ यात्रियों की कहानी ही कुछ अलग है। अब सवाल यह है कि आखिर हुआ क्या।
दिल्ली-बेंगलुरु- दिल्ली की कहानी
बेंगलुरु जाने वाली स्पेशल ट्रेन गुरुवार को अपने गंतव्य पर पहुंची। ट्रेन में कुल 543 यात्री सवार थे। करीब 140 यात्री इंस्टीट्यूशन क्वारंटीन के लिए तैयार नहीं थे। आखिर रेल प्रशासन, पुलिस प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद ज्यादातर यात्री क्वारंटीन में जाने के लिए तैयार हो गए। लेकिन 19 यात्री ऐसे थे जिन्होंने वापस दिल्ली जाना पसंद किया। अब रेलवे के सामने भी मुश्किल थी कि इतने कम समय में उनके जाने का इंतजाम किया जाए। हालांकि रेलवे की तरफ से अतिरिक्त बोगी का इंतजाम किया गया और उन यात्रियों को वापस दिल्ली के लिए भेजा गया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।