नई दिल्ली : देश में कोरोना के हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। बुधवार को इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या दो लाख के पार कर गई। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 3,293 लोगों की मौत हुई। इस आंकड़े के साथ दो लाख मौतों का सामना करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन गया। कोविड-19 संक्रमण से दो लाख से ज्यादा मौतें अमेरिका, ब्राजील और फिर मेक्सिको में हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर अब 1,79,97,267 हो गई है।
कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा घातक
कोरोना की दूसरी लहर देश भर बहुत भारी पड़ी है। संक्रमण के मामलों ने तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक और दिल्ली शामिल हैं। पिछले 24 घंटे की अगर बात करें तो महाराष्ट्र में संक्रमण के 66,358 केस, उत्तर प्रदश में 32,921 केस, केरल में 32,818 मामले, कर्नाटक में 31,830 केस और दिल्ली में 24,149 मामले मिले हैं। बीते सात दिनों में प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमण के मामले तीन लाख से ज्यादा आए हैं। पिछले सात दिनों में कोरोना से जुड़े आंकड़े इस महामारी की भयावह तस्वीर पेश करने वाले हैं।
देश में बीते 7 दिनों के संक्रमण के मामले
बीते 7 दिनों में मौत के आंकड़े
महीनेवार कोरोना संक्रमण की संख्या
उपचार के बाद कोरोना महामारी से अभी तक 1,48,17,371 लोग ठीक हुए हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट बढ़ी है और रिकवरी रेट गिरकर 82.33 प्रतिशत पर आ गई है। संक्रमण के मामलों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने अपने टीकाकरण नीति में बदलाव किया है। अब एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए 28 अप्रैल से कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।