नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर चिंता बढ़ाने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कुल सक्रिय मामलों का 60% महाराष्ट्र से है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि पंजाब की सकारात्मकता दर अब 6.8% है; यह चिंताजनक है। इससे पता चलता है कि कोविड 19 को लेकर उचित व्यवहार का पालन नहीं किया जा रहा है। कर्नाटक की सकारात्मकता दर 1.3% है। कर्नाटक सरकार को सलाह है कि परीक्षणों की संख्या बढ़ाई जाए।
उन्होंने बताया कि 16 राज्यों के 70 जिलों में पिछले 15 दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में 150% की वृद्धि हुई है। इन 70 जिलों में एक से 15 मार्च के बीच कोविड-19 के मामलों में 150 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलाडु से प्रतिदिन अधिक संख्या में नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 28,903 नए मामलों में से 71.10 प्रतिशत इन्हीं राज्यों से दर्ज किए गए। नए मामलों में 83.91 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और केरल से हैं। अकेले महाराष्ट्र में 17,864 दैनिक नए मामलों का 61.8 प्रतिशत है। इसके बाद केरल में 1,970 और पंजाब में 1,463 नए मामले सामने आए हैं।
भारत में कुल सक्रिय मामले 2.34 लाख (2,34,406) है और यह कुल मामलों का 2.05 प्रतिशत हैं। भारत के कुल सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र, केरल और पंजाब का हिस्सा 76.4 प्रतिशत है, जिसमें अकेले महाराष्ट्र का योगदान लगभग 60 प्रतिशत है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।