76th Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए भारत (New India) के लिए सोमवार (15 अगस्त, 2022) को लाल किला की प्राचीर से आने वाले 25 साल के लिए ब्लू प्रिंट बताया। 82 मिनट की स्पीच में उन्होंने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू से लेकर वीडी सावरकर का जिक्र करते हुए कार्यक्रम स्थल से पांच बड़े संकल्प लिए। साथ ही देशवासियों से भी इनका पालन करने के लिए अपील की। आइए, जानते हैं किया हैं ये पांच प्रणः
आने वाले 25 साल के लिए पंच-प्रणः
पीएम ने कहा- इन प्रणों में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी बाहर नहीं हैं। आने वाले 25 साल के लिए हमें इन पंच प्राण पर अपनी शक्ति को केंद्रित करना होगा। साल 2047 में जब आज़ादी के 100 साल होंगे, आज़ादी के दीवानों के सारे सपने पूरे करने का जिम्मा उठाकर चलना होगा। सुनें, पीएम का पूरा संबोधनः
गांधी से सावरकर तक का किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर आजादी के आंदोलन और स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, वीर सावरकर और कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों को याद किया और उन्हें नमन किया। लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम दिए संबोधन में उन्होंने इनके अलावा नेताजी सुभाष चंद्र बोस, मंगल पांडे, भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, अशफाक उल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल, राजेंद्र प्रसाद, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीन दलाय उपाध्याय, जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया, बिरसा मुंडा, रानी लक्ष्मी बाई, बेगम हजरत महल समेत कई को नमन किया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।