नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल मथुरा पुलिस के पुलिसकर्मियों ने लोगों को बचाने का काम किया है। यहां यात्रियों से भरी बस पानी में फंस जाती है, लेकिन समय पर पहुंचकर पुलिसकर्मी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम करते हैं। मथुरा पुलिस ने ट्वीट कर बताया, 'रात्रि में बारिश के कारण नए बस स्टैंड के निकट स्थित ओवर ब्रिज के नीचे यात्रियों से भरी हुई बस में सवार यात्रियों के पानी में फंसे होने की सूचना पर अग्निशमन विभाग मथुरा द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर यात्रियों एवं रिक्शा चालकों को सकुशल बाहर निकाला गया।'
कॉल 112 द्वारा बताया गया, 'नरेश जी द्वारा रात 9:30 बजे 112 पर सूचना दी गयी कि मथुरा में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बारिश के कारण 01 यात्री बस लगभग 11 फ़ीट पानी में फसी है, जिसपर CFO, मथुरा पुलिस ने टीम के साथ पहुंचकर, पानी में उतरकर 1 दर्जन से अधिक यात्रियों को सकुशल निकाला।'
मथुरा पुलिस ने कहा, 'बस में सवार यात्रियों के पानी में फंसे होने की सूचना पर अग्निशमन टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर यात्रियों एवं रिक्शा चालकों को सकुशल बाहर निकालने वाली रेस्क्यू टीम को प्रशस्ति पत्र देकर 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।'
तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पानी कितना ज्यादा था। यूपी पुलिस ने भी इस रेस्क्यू के लिए मथुरा पुलिस की तारीफ की है और ट्वीट करते हुए गुड वर्क लिखा है।
आईजी रेंज लखनऊ ने ट्वीट कर कहा, 'मथुरा में कल रात्रि हुई भारी बारिश में एक बस गहरे पानी में चली गई, मथुरा पुलिस द्वारा मानवता की अद्भुत मिसाल पेश कर सभी को बचा लिया गया। मथुरा पुलिस साधुवाद के पात्र हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।