MP के सागर में ट्रेनी विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनर और सीख रहे युवक की मौत

देश
Updated Jan 04, 2020 | 01:02 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Private trainee aircraft crashes: मध्य प्रदेश में एक निजी विमानन अकादमी का ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।

MP के सागर में ट्रेनी विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनर और सीख रहे युवक की मौत
प्रतीकात्मक फोटो 

सागर: मध्य प्रदेश से शुक्रवार की रात एक दुखद खबर सामने आई, यहां के सागर जिले में एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, बताया जा रहा है कि ये विमान एक निजी विमानन अकादमी का था, एयर स्ट्रिप पर उतरते समय ये हादसा पेश आया जब विमान पास के खेत में जा गिरा जिसमें उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई है।

सागर जिले के जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि ‘चाइम्स एकेडमी’ का विमान जब धाना हवाईपट्टी पर उतरने का प्रयास कर रहा था कि उसी समय यह नजदीक के खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सांघी ने कहा, 'इस हादसे में प्रशिक्षक अशोक मकवाना (58) और प्रशिक्षु पीयूष सिंह (28) की मौत हो गयी। यह हादसा करीब दस बजे हुआ।' चाइम्स एकेडमी के स्थानीय प्रशासक राहुल शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की।

मौके पर फायरब्रिगेड सहित बचाव की गाड़ियां पहुंच गईं थीं, विमान हादसे की वजह क्या रही है इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

हालांकि ये जांच के बाद ही साफ होगा कि ऐसे क्या कारण रहे जिनके चलते ये विमान हादसा हुआ।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर