President Election: मतदान के बाद विमान में सवार होकर दिल्ली को रवाना हुए ‘मिस्टर बैलेट बॉक्स’, जानिए पूरा मामला

देश
किशोर जोशी
Updated Jul 18, 2022 | 23:57 IST

राष्ट्रपति चुनाव के दौरान विमान एक खास यात्री की खूब चर्चा रही जिसका नाम है 'मिस्टर बैलेट बॉक्स'। इसके नाम से टिकट बुक कराकर इन्हें प्लेन से रवाना किया जा रहा है।

A separate air ticket was bought for each ballot box returning to delhi from state capitals, in the name of Mr ballot box
राष्ट्रपति चुनाव के बाद खुद चुनाव आयोग ने ट्वीट की तस्वीरें 
मुख्य बातें
  • 'मिस्टर बैलेट बॉक्स' की विमान वाली तस्वीरें हो रही हैं वायरल
  • राष्ट्रपति चुनाव के बाद खुद चुनाव आयोग ने ट्वीट की तस्वीरें
  • सोमवार को ही पूरी हुई है राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया

President Election: सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुआ जिसमें एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का मुकाबला विपक्ष के यशवंत सिन्हा से हुआ। मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले वोट डाला। शाम पांच बजे मतदान की प्रक्रिया खत्म हुई। मतदान के बाद, चुनाव आयोग ने कहा कि कुल मतदाताओं में से 99 प्रतिशत से अधिक ने मतदान किया। मतदान के बाद कुछ फ्लाइट्स की सीटों पर 'श्रीमान बैलेट बॉक्स' बैठे हुए नजर आए और इनकी तस्वीरें भी वायरल होने लगी। सभी राज्यों से 'मिस्टर बैलेट बॉक्स' अब फ्लाइट के जरिए दिल्ली पहुंच रहे हैं।

चुनाव आयोग का ट्वीट

मतदान खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने एक ट्वीट में कहा, 'राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए मतदान आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद, श्री बैलेट बॉक्स संबंधित एआरओ के साथ दिल्ली के लिए फ्लाइट में सवार हुए! सीलबंद मतपेटी के साथ असम, गुजरात और कर्नाटक की तस्वीरें। वोटों की गिनती 21 जुलाई, 2022 को होनी है।'

क्यों खास हैं बैलेट बॉक्स

दरअसल राष्ट्रपति का चुनाव देश का अहम चुनाव होता है, वो बात अलग है कि इसमें जनता नहीं बल्कि उसके चुने हुए प्रतिनिधि मतदान करते हैं। इसी वजह से इसकी मतपेटियां भी खास होती हैं जिसमें बैलेट डाला जाता है। चुनाव शुरू होने से खत्म होने तक बैलेट बॉक्स के लिए खास इंतजाम रहे और इनको लाने तथा पहुंचाने के लिए बकायदा विमान सेवाएं ली गई और हर बैलेट बॉक्स के लिए एक सीट 'मिस्टर बैलेट बॉक्स' के नाम से निर्धारित थी। जिसके बगल में एक अधिकारी बैठा होता है। 

Rashtravad: President Election में मोदी स्ट्राइक से ध्वस्त हुआ ममता-पवार का कुनबा? 2024 की पिक्चर हुई क्लियर?

दिल्ली पहुंचनी शुरू हुईं मतपेटियां

अधिकारियों ने कहा कि सोमवार के राष्ट्रपति चुनाव के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मतपेटियां आज रात से राष्ट्रीय राजधानी में पहुंचना शुरू हो जाएंगी और उनमें से अधिकांश मंगलवार दोपहर तक संसद भवन में होंगी। दिल्ली विधानसभा के साथ-साथ कम से कम चार पड़ोसी राज्यों के मतपेटियां आज रात ही संसद भवन के स्ट्रांग रूम में पहुंच जाएंगी। चुनाव आयोग के एक पदाधिकारी ने कहा कि जिन राज्यों की राजधानियों से दिल्ली के लिए सुबह की सीधी उड़ानें हैं, वे मतपेटियां मंगलवार दोपहर तक यहां पहुंच जाएंगी।

राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंगः बोले कांग्रेसी MLA- दिल की सुन किया मतदान, जानें- और किसने दिया NDA की मुर्मू का साथ?

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर