नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है और मंगलवार को एक बार फिर बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के बाद यहां तापमान में गिरावट आने के भी अनुमान हैं, जिससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिलेगी। इससे पहले सोमवार को हुई बारिश के बाद मौसम काफी हद तक खुशगवार हो गया, लेकिन लोगों को जलभराव और यातायात जाम की समस्याओं से भी जूझना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस बीच कभी धूप, कभी छांव नजर आ सकती है। यहां बादल जमकर बरसने के आसार हैं, जिससे तामपान में भी गिरावट सकती है। दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान जहां 35.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूतनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं मंगलवार (18 अगस्त) को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूतनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।
दिल्ली-एनसीआर में एक दिन बाद बुधवार (19 अगस्त) को भी इसी तरह का मौसम बने रहने के आसार जताए गए हैं। भारत मौसम विभाग में वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी के अनुसार, दिल्ली के साथ-साथ उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में भी अगले दो दिनों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।
एनसीआर के इलाकों उत्तर प्रदेश के नोएडा व गाजियाबाद और हरियाणा के गुरुग्राम व फरीदाबाद के विभिन्न इलाकों में भी मौसम इसी तरह का रहने के आसार जताए गए हैं।
इससे पहले सोमवार दोपहर दिल्ली में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी व उमस से काफी हद तक राहत मिली, लेकिन लोगों को जलभराव और जाम जैसी समस्याओं से भी जूझना पड़ा।
आईटीओ पर जलभराव की तस्वीरें सामने आईं तो यातायात जाम की तस्वीरें भी नजर आईं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।