आज की ताजा खबर 27 नवंबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News Hindi Samachar : भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा है कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) राष्ट्रीय मुद्दा है। हम इसे अधिक से अधिक राज्यों में लागू करना चाहेंगे। गोवा सीमैन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जीएसएआई) ने मांग की है कि प्रदेश सरकार उनकी पेंशन योजना को हर छह माह पर बढ़ाने के बजाय उसे स्थायी करे। यूपी में मैनपुरी सीट और रामपुर संसदीय व खतौली विस सीटों पर उपचुनाव के बीच रालोद के सीनियर नेता और पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह ने पार्टी छोड़ भाजपा ज्वॉइन कर ली है। इंग्लैंड की क्रिकेट टीम साल 2005 के बाद पाकिस्तान में अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला खेलने रविवार तड़के इस्लामाबाद पहुंची। पढ़ें, देश-दुनिया की ताजा खबरें, यहां:
Punjab में हादसा: बेर खाने बच्चे गए थे पटरी पर, ट्रेन की चपेट में आए और तीन की चली गई जान, चौथा जख्मी
पंजाब के रूपनगर जिले में रविवार को बड़ा दुखद हादसा हो गया। श्री कीरतपुर साहिब के पास एक यात्री ट्रेन की चपेट में तीन बच्चे आ गए, जिससे उनकी जान चली गई। पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह घटना तब हुई जब प्रवासी मजदूरों के चार बच्चे सतलुज नदी पर बने पुल के पास रेलवे ट्रैक के नजदीक खेल रहे थे। हादसे में चौथा बच्चा घायल हो गया...पढ़ें, पूरी खबर।
China में COVID केस रिकॉर्ड स्तर पर, कड़े प्रतिबंधों पर विरोध, नारे लगा चीखे चीनी- गद्दी छोड़ो, इस्तीफा दो शी
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस भले ही भारत में सुस्त पड़ गया हो, मगर चीन में फिलहाल इससे जुड़े कड़े प्रतिबंध अमल में हैं। संक्रमण के मामले रिकॉर्ड स्तर पर होने के बीच प्रतिबंधों के खिलाफ वहां के शहरों में जगह-जगह प्रदर्शन हुए। इस बीच, लोगों का गुस्सा सीधे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कम्युनिस्ट पार्टी के खिलाफ गुस्सा...पढ़ें, पूरी खबर।
अनाथ, 'अकेले' और आविदवासी, पर बनना चाहते हैं बड़े अधिकारी...PM के दिल को छुई इन भाइयों की कहानी, मिलने के लिए रैली में हो गए लेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैसे तो वक्त के बड़े पाबंद हैं, मगर रविवार (27 नवंबर, 2022) को गुजरात में एक रैली में वह दो मिनट लेट हो गए। आने में देरी की असल वजह उन्होंने जब बताई तो लोग भी जज्बाती हो तालियां बजाने लगे। दरअसल, पीएम इस दौरान गुजरात के दो भाइयों से मिलने पहुंच गए थे, जो कि अनाथ, अकेले और...पढ़ें, पूरी खबर।
हैदराबादः और होगा विस्तार, फैलेगा मेट्रो कॉरिडोर, बोले KCR-प्रोजेक्ट का निर्माण करेगी राज्य सरकार; जानें- कौन से स्टेशंस होंगे कवर?
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने माइंड स्पेस जंक्शन पर रायदुर्गम मेट्रो टर्मिनल से शमशाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक मेट्रो कॉरिडोर का विस्तार करने का फैसला किया है। सीएम केसीआर नौदिसंबर को इस महत्वपूर्ण परियोजना की आधारशिला रखेंगे। तेलंगाना सरकार ने अगले तीन वर्षों में मेट्रो परियोजना को पूरा करने की योजना तैयार की है। सीएम ने कहा कि इस परियोजना का...पढ़ें, पूरी खबर।
महाराष्ट्र के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, कई जख्मी, देखें कैसे हुआ हादसा
महाराष्ट्र के चन्द्रपुर में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरने से संडे को बड़ा हादसा हो गया, बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कई यात्री करीब 60 फीट की ऊंचाई से पुल से ट्रैक पर गिर गए जिससे उन्हें चोटें आई हैं, इस घटना में कुछ लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये हादसा संडे की शाम करीब 5 बजे घटित हुआ है, हादसे के समय कई यात्री ट्रैक पार कर रहे थे क्योंकि रेलवे का यह फुटओवर ब्रिज प्लेटफॉर्म एक और दो को आपस में मिलाता है...पढ़ें, पूरी खबर।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम, आईपीएल बना बड़ा कारण
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने रविवार को बताया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम आईपीएल फाइनल 2022 के दौरान सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है।इस स्टेडियम को पहले गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) स्टेडियम मोटेरा के नाम से जाना जाता था। इसकी क्षमता 110,000 दर्शकों की है जो कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) से...पढ़ें, पूरी खबर।
'हमें चाहिए जनसंख्या नियंत्रण बिल', चीन का जिक्र कर बोले गिरिराज- जो न माने कानून, उसे न मिलें सरकारी लाभ, वोट का अधिकार भी छिने
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने जोर देते हुए कहा है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण बिल लागू करने की जरूरत है। रविवार (27 नवंबर, 2022) को पत्रकारों से बातचीत के दौरान वह बोले कि यह कानून सबके लिए लागू किया जाना चाहिए और जो इसका पालन न करे, उसे कोई सरकारी लाभ न मिले। साथ ही उनका वोट का अधिकार भी...पढ़ें, पूरी खबर।
PM मोदी को जान से मारने की धमकी, भेजा धमकी भरा मेल, मामले के तार यूपी के बदायूं से जुडे़
गुजरात चुनाव होने वाले हैं ऐसे में तमाम वीआईपी चुनाव प्रचार में लगे हैं, पीएम मोदी भी प्रचार कर रहे हैं, इस बीच पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सनसनीखेज मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि आरोपी ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को मेल भेजकर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी...पढ़ें, पूरी खबर।
'मस्जिदनुमा' बस स्टॉप पर बवाल! BJP MLA ने बनवाया, तो सांसद बोले थे- चला दूंगा JCB...चेताने बाद हुलिए में बदलाव, हटे गुंबद
कर्नाटक के मैसूर शहर में गुंबद जैसे ढांचे वाले बस स्टॉप का हुलिया शनिवार (26 नवंबर, 2022) देर रात बदल दिया गया है। नेशनल हाईवे-766 के केरल बॉर्डर कोलेगाला सेक्शन पर बने इस स्टॉप के ऊपर सुनहरे रंग के तीन गुंबद जैसे स्ट्रक्चर थे। ताजा तस्वीरों में वहां एक ही गुंबद नजर आ रहा है और उसका रंग और थीम भी पूरा...पढ़ें, पूरी खबर।
'अजमेर में महादेव बैठे हैं और सोमनाथ में अल्लाह हैं..' गुजरात के कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु का वीडियो वायरल
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) में राजकोट (Rajkot) से कांग्रेस कैंडिडेट ने एक ऐसा विवादित बयान दिया है जिससे चुनाव में हिंदू- मुस्लिम (Hindu Muslims) का जिन्न बाहर आ गया है। कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु (Indranil Rajguru) ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोमनाथ में अल्लाह रहते हैं और अजमेर शरीफ में महादेव बैठ हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने मंच से अल्लाह...पढ़ें, पूरी खबर।
क्या होने जा रही है कोरोना की फिर से दस्तक! इस देश में एक दिन में दर्ज किए गए 50 हजार से अधिक मामले
South Korea Corona Cases: दक्षिण कोरिया (South Korea) में एक बार फिर कोविड-19 के मामले (Covid-19 Cases) तेजी से बढ़ने लगे हैं। दक्षिण कोरिया में लगातार तीसरे दिन शनिवार को कोरोना वायरस के 50 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रोविजन एजेंसी (केडीसीए) के मुताबिक, देश में कोविड-19 के 52 हजार 788 नये केस दर्ज किए गए हैं। इसके बाद कोरिया में कुल केसों की संख्या 26,890,488 हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
मोदी के 'गुरु' रासबिहारी मणियार का निधन, श्रद्धांजलि दे बोले PM- जीवन में उनका अमूल्य योगदान
PM Modi School Teacher: पीएम मोदी के स्कूली शिक्षक रासबिहारी मणियार का निधन हो गया है। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी है। पीएम ने अपने गुरु को याद करते हुए कहा कि जीवन के इस पड़ाव तक उन्हें अपने शिक्षक का मार्ग दर्शन मिलते रहा था। पढ़ें पूरी खबर
'अजमेर में महादेव बैठे हैं और सोमनाथ में अल्लाह हैं..' गुजरात के कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु का वीडियो वायरल
Gujarat Chuanv 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) में राजकोट (Rajkot) से कांग्रेस कैंडिडेट ने एक ऐसा विवादित बयान दिया है जिससे चुनाव में हिंदू- मुस्लिम (Hindu Muslims) का जिन्न बाहर आ गया है। कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु (Indranil Rajguru) ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोमनाथ में अल्लाह रहते हैं और अजमेर शरीफ में महादेव बैठ हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने मंच से अल्लाह- हू-अकबर के नारे भी लगाए। पढ़ें पूरी खबर
Gujarat में भाजपा का वोटर AAP को वोट देने जा रहा है, BJP अब वीडियो बनाने की कंपनी बन गई है: केजरीवाल
Gujarat Assembly Elections 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात के सूरत (Surat) में मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जगह-जगह हमले कर रहे हैं अलग-अलग जगहों पर इनकी हम निंदा करते हैं और निवेदन करते हैं । उन्होंने कहा कि आपका झगड़ा हमसे है हमारा ऐसा जो मर्जी कर लीजिए लेकिन गुजरात की जनता के साथ ऐसा मत कीजिए। पढ़ें पूरी खबर
बरेली में लव जिहाद! घर में टाइल्स लगाने आया था, 14 साल की बच्ची को प्रेम जाल में फंसाया लिया, फिर...
यूपी में लव जिहाद (Love Jihad) के कई मामले सामने आ चुके हैं, कई मामले भी दर्ज हुए हैं, पुलिस कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन ऐसे मामले रुकते नहीं दिख रहे हैं। ताजा मामला बरेली का है। यहां एक 14 साल की लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर
Mann Ki Baat: PM बोले- जो बच्चे कभी कागज का हवाई जहाज उड़ाते थे, उन्हें अब देश में रॉकेट बनाने का मौका मिल रहा है
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 95वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। कार्यक्रम को शुरू करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये कार्यक्रम मेरे लिए 130 करोड़ देशवासियों से जुड़ने का एक और माध्यम है। उन्होंने कहा कि हर एपिसोड से पहले, गाँव-शहरों से आये ढ़ेर सारे पत्रों को पढ़ना, बच्चों से लेकर बुजुर्गों के audio message को सुनना, ये मेरे लिए एक आध्यात्मिक अनुभव की तरह होता है। पढ़ें पूरी खबर
Bihar: तेरहवीं का भोज खा रहे थे लोग, तेज रफ्तार कार ने सभी को कुचल दिया; 18 की हालत गंभीर
बिहार में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सारण जिले में तेरहवीं का भोज खा रहे लोगों को एक कार ने बेरहमी से कुचल दिया, जिसमें 18 लोगों के घायल होने की सूचना है। साथ ही एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
गहलोत के राजस्थान में कितने हैवान ? फिर दरिंदगी का शिकार बनी युवती, गैंगरेप के बाद झाड़ियों में फेंका
Gangrape in Rajasthan: गहलोत सरकार (Ashoke Gehlot) में महिलाओं और बेटियों पर जुल्मों-सितम जारी है। राजस्थान में एक बेटी दरिंदों के शिकार बन गईं। बाड़मेर में बकरी चराने गई एक मूक-बधिर लड़की से साथ 4 लोगों ने गैंगरेप (Gangrape) किया। वारदात को अंजाम देने के बाद दरिंदों ने लड़की को झाड़ी में फेंक दिया। बेहोशी की हालत में लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आरोपी की तलाश जुटी है। बताया जा रहा है कि युवती खेत में बकरियां चरा रही थी इस दौरान बोलेरो सवार बदमाश आए और लड़की से दुष्कर्म किया दुष्कर्म के बाद लड़की को झाड़ी में फेंक दिया। पढ़ें पूरी खबर
सत्येंद्र जैन का नया वीडियो देख आप भी बोल उठेंगे- घर जैसा मजा जेल में
आप नेता सत्येंद्र जैन का एक और नया वीडियो आया है। जेल वाले इस वीडियो को देखकर आप भी कह उठेंगे कि घर जैसा मजा सत्येंद्र जैन जेल में उठा रहा है। जिस बैरक में उन्हें रखा गया है, उसकी सफाई में दो-दो लोग लगे हुए नजर आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
Bigg Boss के घर में फूट-फूट कर रोईं अर्चना गौतम, फैन्स ने लगाई टीना दत्ता-शालीन भनोट की क्लास
Archana Gautam fans Angry on Tina Datta: बिग बॉस 16 में काफी कुछ चल रहा है। खासकर अर्चना गौतम के साथ रियलिटी शो में काफी कुछ हो रहा है। इन सबसे अर्चना के फैन्स काफी नाराज हैं। बीते दिन अर्चना गौतम को प्रियंका चाहर चौधरी को खूब खरी खोटी सुनाई थी। प्रियंका ने उनसे कहा कि वह जिस भी परिवार में शादी करेंगी, उनके लिए दुर्भाग्य लेकर आएंगी और जीवन में अकेली रह जाएगी। इससे पहले खाने को लेकर सौंदर्या शर्मा से उनका झगड़ा हुआ था। पढ़ें पूरी खबर
LIVE क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम न्यूजीलैंड 2nd ODI: हैमिल्टन में बारिश जारी, ओवर्स में कटौती की संभावना
भारत और न्यूजीलैंड की टीम रविवार को दूसरे वनडे मैच में आमने-सामने हैं। यह मुकाबला हैमिल्टन के सेडोन पार्क मैदान पर खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। केन विलियमसन के नेतृत्वा वाली न्यूजीलैंड टीम तीन वनडे मैच की सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है। देखें लाइव स्कोर
किम जोंग उन का एक ही लक्ष्य- उत्तर कोरिया को दुनिया का सबसे शक्तिशाली परमाणु शक्ति देश बनाना
नॉर्थ कोरिया (North Korea) का तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) के खतरनाक मंसूबे अब सबके सामने आ रहे हैं। किम जोंग ने दावा किया है कि उसका एकमात्र लक्ष्य नॉर्थ कोरिया को दुनिया का सबसे शक्तिशारी परमाणु संपन्न देश बनाना है। इसके लिए खुद तानाशाह किम जोंग ने मोर्चा संभाल रखा है और मिसाइलों का लगातार परीक्षण करवा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
1600 डिग्री टेंपरेचर, मालिक ने लोहा गलाने वाली भट्टी में फिंकवा दिया मैनेजर को? 20 सेकेंड में राख बन गई लाश
UP News: दिल दहला देने वाली ये खबर यूपी के हापुड़ (Hapur) से सामने आई है जहां 40 साल के अनुराग लोहा फैक्ट्री में Manager के पद पर तैनात थे और उनकी लोहा गलाने वाली भट्टी में गिरकर संदिग्ध मौत हो गई। परिवार ने फैक्ट्री (Factory) मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि फैक्ट्री मालिक आसिफ ने किसी विवाद के बाद अनुराग को भट्टी में फिंकवा दिया था। वहीं मालिक का कहना है कि मैनेजर अनुराग त्यागी ने भट्ठी में कूदकर आत्महत्या की है। पढ़ें पूरी खबर
Gujarat Election: योगी ने केजरीवाल को कहा नमूना और आतंकवाद हितैषी, भड़के केजरीवाल बोले-BJP को वोट देना अगर...
Gujarat Chunav: गुजरात में पहले चरण के मतदान ( से पहले प्रचार अभियान जोरों पर है और सतापक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। इस बीच भाजपा (BJP) के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को गुजरात के गिर सोमनाथ (Somnath) में एक जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर हमला बोला। योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का नमूना और आतंकवाद का हितैषी बताया है। पढ़ें पूरी खबर
जेल में आफताब को चाहिए मटन और सिगरेट! कर रहा है पुलिस को बयानों के तिलिस्म में उलझाने की कोशिश
Shraddha Murder Case: श्रद्धा का कातिल आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Ameen Poonawalla) अगले 14 दिन तिहाड़ जेल (Tihar Jail) की सलाखों के पीछे रहेगा । मगर इससे पहले आफताब ने दिल्ली पुलिस (Delhi) से ऐसी डिमांड की, जिसे सुनकर दिमाग चकरा जाए । आफताब ने रिमांड के दौरान खाने के लिए मटन (Mutton) और पीने के लिए सिगरेट (Cigarettes ) मांगी। पढ़ें पूरी खबर
इमरान खान का बड़ा ऐलान, सभी असेंबली से इस्तीफा देंगे पीटीआई के सदस्य
रावलपिंडी में शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी की एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए इमारान खान (Imran Khan) ने कहा कि उनका मौत के साथ करीबी मुकाबला हुआ था और उन्होंने अपने ऊपर हमले के दौरान गोलियों को उड़ते हुए देखा था। 3 नवंबर को उनकी हत्या के असफल प्रयास के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए यह उनका पहला व्यक्तिगत संबोधन था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक PTI के अध्यक्ष इमरान खान ने इस रैली में ऐलान किया कि उनकी पार्टी ने सभी विधानसभाओं से इस्तीफा देने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली के यूट्यूबर जोड़े के खिलाफ ‘हनीट्रैप' व उगाही का मामला दर्ज
हरियाणा पुलिस ने 21 वर्षीय कारोबारी को ‘हनीट्रैप’ में फंसा कर उससे 80 लाख रुपये वसूल करने के आरोप में एक यूट्बर जोड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि जोड़े ने पीड़ित को बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी थी।
लद्दाख के पार्षदों को मिलेगा 60,000 रुपये भत्ता, कुल वेतन बढ़कर 1.20 लाख रुपये हुआ
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के पार्षदों को अब 60,000 रुपये प्रति माह भत्ता मिलेगा, जिससे उनका कुल वेतन बढ़कर 1.20 लाख रुपये प्रतिमाह हो जाएगा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के सचिव अजीत कुमार साहू ने शनिवार को इस बाबत एक अधिसूचना जारी की।
भाजपा हिमाचल प्रदेश में अपने दम पर स्थिर सरकार बनाएगी : सुरेश कश्यप
भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख सुरेश कश्यप ने शनिवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा अपने दम पर स्थिर सरकार बनाएगी और सत्तारूढ़ दल के दोबारा सत्ता में नहीं लौटने के ‘रिवाज’ को बदल देगी। कश्यप ने कहा कि पार्टी 12 नवंबर को हुए चुनाव के संबंध में उम्मीदवारों से ‘फीडबैक’ लेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी की जीत का सिलसिला जारी रहेगा।
पश्चिम बंगाल में लागू होगा सीएए : भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लागू करने से रोकने की चुनौती दी। उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में एक बैठक के दौरान अधिकारी ने कहा- "सीएए अधिनियम यह नहीं कहता कि कानूनी दस्तावेजों वाले किसी निवासी की नागरिकता छीन ली जाएगी।"
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।