आज की ताजा खबर 30 नवंबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News Hindi Samachar: गुजरात में गुरुवार को पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान होगा। डीजीपी आशीष भाटिया के मुताबिक, अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं, अर्धसैनिक बल भी तैनात हैं। लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें इसके लिए सभी इंतजाम किए गए हैं।
इस बीच, ED की ओर से लाइगर फिल्म की फंडिंग के सिलसिले में नौ घंटे की पूछताछ के बाद अभिनेता विजय देवरकोंडा ने बताया कि लोकप्रियता मिलने से कुछ परेशानियां और दुष्प्रभाव भी होते हैं। यह एक अनुभव है, यह जीवन है। जब मुझे बुलाया गया तो मैंने अपना कर्तव्य निभाया, मैंने आकर सवालों के जवाब दिए। पढ़ें, अहम खबरें
शिवराज ने केजरीवाल को बता दिया 'भस्मासुर', कहा- झूठा रूप दिखा ठगा और बनाए भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में हैं। बुधवार (30 नवंबर, 2022) को भी उन्होंने राजधानी के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने केजरीवाल को भस्मासुर बताया और कहा कि उन्होंने झूठा रूप दिखाकर लोगों को...पढ़ें, पूरी खबर।
Jamnagar North में Jadeja vs जडेजा? ननद के बाद ससुर भी कांग्रेस के सपोर्ट में, जानें- क्या रहा Rivaba का रिएक्शन?
गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जडेजा परिवार में दरार की अटकलों के बीच बीजेपी कैंडिडेट रिवाबा जडेजा ने साफ किया है कि परिवार में कोई मतभेद या अंतर नहीं है। यह सिर्फ विचारधारा का मामला है। बुधवार (30 नवंबर, 2022) को क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा- ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब एक परिवार के दो सदस्य दो अलग-अलग विचारधाराओं से नाता रखते हों। मेरा विश्वास जामनगर के लोगों में है...जामनगर ने हमें ढेर सारी चीजें दी हैं। मेरे पति यहां...पढ़ें, पूरी खबर।
Adani के अधिग्रहण का असर? NDTV से Ravish Kumar का इस्तीफा, एक रोज पहले प्रणय-राधिका ने किया था रिजाइन
सीनियर टीवी पत्रकार रवीश कुमार ने बुधवार (30 नवंबर, 2022) को नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) से इस्तीफा दे दिया। उनसे एक रोज पहले चैनल के संस्थापक और प्रमोटर्स डॉ.प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने रिजाइन कर दिया था। रेमन मैग्सेसे पुरस्कार और दो बार रामनाथ गोयंक एवॉर्ड जीत चुके वरिष्ठ पत्रकार के इस्तीफे से जुड़ी जानकारी एनडीटीवी ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह ने सभी को एक ई-मेल के जरिए दी। शाम को जारी किए इस मेल में...पढ़ें, पूरी खबर।
स्टार बल्लेबाज पर भड़के सांसद: शशि थरूर बोले- '66 का औसत लेकर भी ये खिलाड़ी बाहर क्यों'
भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों एक खिलाड़ी को लेकर काफी चर्चा चल रही है। हम यहां सूर्यकुमार यादव के टी20 क्रिकेट में शानदार फॉर्म या फिर वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर के निरंतर प्रदर्शन की बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि यहांं बात भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत से जुड़ी है। पंत को टी20 सीरीज में लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद मैदान पर उतारा गया। जबकि वनडे सीरीज में भी उनको लगातार मौका दिया...पढ़ें, पूरी खबर।
होश उड़ा देंगे ये स्कूल बैग! बच्चों के बस्तों से मिले कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां और पानी की बोतलों में शराब भी
स्कूल शिक्षा का मंदिर माने जाते हैं और बच्चे वहां एजुकेशन लेने जाते हैं, लेकिन क्या हो कि जब स्कूल बैग में आपत्तिजनक चीजें निकलें, मामला बेंगलुरू का है, जहां स्कूल बैगों की सरप्राइज जांच में गर्भ निरोधक, कंडोम, सिगरेट से लेकर नशे का सामान भी बरामद...पढ़ें, पूरी खबर।
विजय देवरकोंडा पर कसा ED का शिकंजा, Liger की फंडिंग को लेकर हुई एक्टर से पूछताछ
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की मुश्किलें बढ़ने वाली है।ईडी (ED) ने एक्टर से लाइगर (Liger) की फंडिंग को लेकर पूछताछ की। इस मामले में ईडी ने विजय से कई सवाल किए हैं। एक्टर ईडी के हैदराबाद वाले ऑफिस में सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर पहुंचे थे। ईडी ने विजय देवरकोंडा और लाइगर के मेकर्स से फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन के मामले में पूछताछ की। 17 नवंबर को ईडी ने इस मामले में...पढ़ें, पूरी खबर।
बंगाल CM ने संभाली बोट की स्टियरिंग, यूं की ड्राइव; VIDEO देख बोले लोग- थल-जल कैप्चर, अब नभ की बारी, Space X रॉकेट...
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया ममता बनर्जी ने बुधवार (30 नवंबर, 2022) को उत्तर 24 परगना के गांवों का बोट से दौरा किया। उन्होंने इस दौरान नाव भी चलाई। दीदी ने जब इस बोट की स्टियरिंग संभाली, तब उनके बगल में एक व्यक्ति उन्हें नाव के फंक्शंस के बारे में इस्ट्रक्ट (समझा) कर रहा...पढ़ें, पूरी खबर।
Punjab में CM के घर के बाहर बवाल! मजदूर संघ के मार्च के बीच पुलिस का लाठीचार्ज, भगदड़
पंजाब के संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के बाहर बुधवार (30 नवंबर, 2022) को जबरदस्त बवाल हुआ। मजदूर संघ के लोग विभिन्न मांगों को लेकर जब मार्च निकाल रहे थे, तभी पुलिस को हालात काबू करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ गया। इस बीच, वहां अफरा-तफरी और भगदड़ की नौबत देखने को मिली। टीवी चैनलों ने कवरेज के दौरान हंगामे के जो विजुअल्स दिखाए, उनमें संघ के लोग झंडे लहराते, नारेबाजी करते, चिल्लाकर विरोध...पढ़ें, पूरी खबर।
शिवपाल ने BJP के शाक्य की कुत्ते से करा दी तुलना! कहा- ये तो ऐसे पीछे लगे रहते थे जैसे...; भतीजे को दिया नया नाम
Mainpuri Bypolls 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी महौल (मैनपुरी सीट पर होने वाले उप-चुनाव) के बीच चाचा शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी सीट से डिंपल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से चुनावी मैदान में उतारे गए कैंडिडेट रघुराज शाक्य की तुलना भी बैलगाड़ी के नीचे चलने वाली कुत्ते से करा दी। उन्होंने कहा कि ये ऐसे पीछे लगे रहते थे, जैसे बैलगाड़ी...पढ़ें, पूरी खबर।
हर घर में RO, आधे दाम पर दवा और टैक्स पिछला माफ, अगला हाफ...Congress ने खोला 'पिटारा', जानें- और क्या किए वादे?
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र आ गया है। "मेरी चमकती दिल्ली" नाम से लाए गए इस मैनिफेस्टो को बुधवार (30 नवंबर, 2022) को राजधानी स्थित पार्टी कार्यालय में जारी किया गया। कांग्रेस ने इसमें मुफ्त आरओ वॉटर देने का वादा किया है।मैनिफेस्टो जारी करने के दौरान कांग्रेस नेताओं के निशाने पर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) रहीं। दिल्ली कांग्रेस प्रभारी डॉ. अजॉय कुमार ने...पढ़ें, पूरी खबर।
जंगल सफारी करना रवीना टंडन को पड़ा भारी! 'टाइगर' के साथ वीडियो पर अब होगी जांच?
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) का जंगल सफारी का शौक उनके लिए मुसीबत बनने वाला है। एक्ट्रेस पर अब कुछ ही दिनों में दूसरी बार जंगल सफारी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी करने पहुंची एक्ट्रेस रवीना टंडन पर जांच तक की नौबत आ गई है। पढ़ें पूरी खबर
राहत की खबर! दिल्ली AIIMS का सर्वर हुआ बहाल, लेकिन अभी मैनुअल मोड पर चलेंगी सभी सेवाएं
दिल्ली एम्स का सर्वर बहाल हो गया है। सिस्टम हैक के एक हफ्ते बाद डाटा हासिल करने की सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है। दिल्ली एम्स में सभी सर्विसेज मैनुअल मोड पर चलती रहेंगी। AIIMS में सर्वर हैकिंग मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय भी एक्शन में है। सूत्रों के मुताबिक, MHA में इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई है। पढ़ें पूरी खबर
सवाल ही कुछ ऐसा था, चीनी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने साधी चुप्पी और फिर ऐसा रहा जवाब
चीन में डायनमिक जीरो कोविड पॉलिसी को लेकर लोग ऐतराज कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि लॉकडाउन को हटाया जाना चाहिए। इस संबंध में रॉयटर्स के एक पत्रकार ने चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान से सवाल पूछा तो वो बहुत देर तक डायस को देखते रहे और कहा कि क्या आप फिर से सवाल दोहराएंगे। पढ़ें पूरी खबर
श्रद्धा वाकर को पहले से ही मारना चाहता था, पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब ने गुनाह भी कबूला
Shradha Walker Case Updates: श्रद्धा वाकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला Poonawala Polygraph test) इस समय न्यायिक हिरासत में है। बताया जा रहा है कि 1 दिसंबर को उसका नार्को टेस्ट हो सकता है। लेकिन उससे पहले उसका पॉलीग्राफ टेस्ट किया। एफएसएल रोहिणी(FSL Rohini) में उससे कई तरह के सवाल पूछे गए जिसका उसने जवाब दिया। पढ़ें पूरी खबर
यूपी के फिरोजाबाद में एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जले, शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ यह दर्दनाक हादसा
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के जसराना इलाके के पाढ़म कस्बे में दर्दनाक हादसा हुआ। एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जल गए। मृतकों में 2 वयस्कों और 4 बच्चे हैं। इन्वर्टर की दुकान में शॉट सर्किट की वजह से आग लगी। जसराना थाने क्षेत्र में स्थित यह दुकान इलेक्ट्रॉनिक के सामान और फर्नीचर की थी। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।