नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करते हुए संकट से जूझ रही अर्थव्यवस्था को उबारने, देश में विनिर्माण गतिविधियों को प्रोत्साहन देने तथा कृषि उत्पादों के बाजार की मजबूती के उपायों की घोषणा की। म्यांमार में सेना ने एक बार फिर तख्ता पलट कर दिया है और स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 1 फरवरी) के प्रमुख समाचार :
बजट 2021 की खास बातें, टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, बीमा में FDI अब 74%
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट 2021-22 पेश किया। यह बजट ऐसे समय पेश किया गया है जब भारतीय अर्थव्यवस्था कोरोना माहामारी के संकट से गुजर रही है और उस पर लॉकडाउन का प्रभाव पड़ा है। पढ़ें पूरी खबर
टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं,75+ बुजुर्गों को मिली राहत, नहीं भरना होगा इनकम टैक्स रिटर्न
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार (01 फरवरी) को आम बजट 2021 संसद में पेश कर दिया है। सीनियर सिटिजन के लिए टैक्स में राहत, 75 साल से ऊपर के लोग टैक्स नहीं भरना होगा। यानी पेंशनधारकों को इनकम टैक्स रिटर्न भरने से राहत दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
होम लोन छूट 31 मार्च, 2022 तक बढ़ी और दी गई कई राहतें, यहां जानें विस्तार से
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आयकर रिटर्न भरने में वरिष्ठ नागरिकों को राहत देते हुए आयकर प्रक्रियाओं के समय-सीमा में कमी, विवाद समाधान समिति के गठन की घोषणा, फेसलैस आईटीएटी, एनआरआई को छूट, लेखा परीक्षा छूट की सीमा में वृद्धि और लाभांश आय के लिए भी राहत प्रदान की है। पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी बोले-भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है यह बजट, राहुल गांधी ने सवाल उठाए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट 2021 की सराहना करते हुए कहा कि यह भारत के आत्मविश्वास को उजागर और 'आत्मनिर्भर भारत' का बजट है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बजट से देश का प्रत्येक नागरिक सशक्त होगा। बजट के केंद्र में गांव और किसान हैं। वहीं विपक्ष ने बजट को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। पढ़ें पूरी खबर
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी के नाम का किया खुलासा, देखें पोस्ट
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने पहले बच्चे के नाम का खुलासा किया है। इस जोड़ी ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है। पढ़ें पूरी खबर
दूसरी बार पिता बने कपिल शर्मा, पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे को दिया जन्म
कॉमेडियन कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे को जन्म दिया है। कपिल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह खुशखबरी दी। पढ़ें पूरी खबर
म्यांमार में तख्तापलट: सेना ने क्यों उठाया यह कदम? जानें क्या होगा अब आगे
म्यांमार की सेना ने एक वर्ष के आपातकाल के तहत देश की सत्ता को अपने नियंत्रण में कर लिया है और खबरों में बताया गया है कि स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची तथा अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।