नई दिल्ली : यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 1 जनवरी) के प्रमुख समाचार :
130 करोड़ आबादी के लिए खुशखबरी, कोविशील्ड को सशर्त मंजूरी
देश की130 करोड़ आबादी के लिए खुशखबरी है। सर्च एक्सपर्च कमेटी ने कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल की संस्तुति दे दी है, हालांकि अंतिम फैसला सीडीएससीओ को करना है। हालांकि आईएएनएस के मुताबिक ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन ने भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी प्राप्त कर ली है। ड्रग रेगुलेटर के विशेषज्ञ पैनल की महत्वपूर्ण बैठक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक और फाइजर द्वारा मांगी गई कोरोनोवायरस वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल पर मंजूरी देने पर उच्च स्तरीय बैठक हुई थी। पढ़ें पूरी खबर
पुरी दुनिया में नए साल का जश्न, तस्वीरों में देखिए लोगों ने कैसे किया 2021 का स्वागत
कोरोना संकट के बीच नए साल का आगाज हो गया है। तमाम अच्छी और बुरी यादों को समेटे हुए दुनिया नई उम्मीदों के साथ 2021 में प्रवेश कर चुकी है। 31 दिसंबर को जैसे ही रात को 12 बजे तो दुनियभार में जश्न शुरू हो गया। भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में जोरदार तरीके से 2021 का स्वागत किया और खूबसूरत लाइटिंग और आतिशबाजी का नजारा देखेते ही बनता था। पढ़ें पूरी खबर
भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, दिसंबर में GST का रिकॉर्ड कलेक्शन, लागू होने के बाद सबसे ज्यादा
नए साल के पहले दिन भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर आई है। 2021 दिसंबर में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। जबसे लागू हुआ है तब से सर्वाधिक है। जुलाई 2017 से देश में जीएसटी लागू होने के बाद यह सबसे ज्यादा है। दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन 1.15 लाख करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। नवंबर से 31 दिसंबर तक कुल 87 लाख जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल किए गए। इससे साफ पता चलता है कि अर्थव्यवस्था में सुधार तेजी से हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर
नए साल में पीएम मोदी ने दिया सस्ते घरों का गिफ्ट, बोले- सबके लिए घर का सपना, जरूर होगा पूरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाईट हाउस प्रोजेक्ट (एलएचपी) का शिलान्यास किया। देश में छह राज्यों में ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया (जीएचटीसी इण्डिया) की नींव और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के वितरण कार्यक्रम में पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, 'एक समय में आवास योजनाएं केंद्र सरकारों की प्राथमिकता में उतनी नहीं थीं जितनी होनी चाहिए। सरकार घर निर्माण की बारीकियों और गुणवत्ता पर नहीं जाती थी। आज देश ने एक अलग अप्रोच चुनी है। ये 6 प्रोजेक्ट वाकई लाइट हाउस यानी प्रकाश स्तंभ की तरह हैं। पढ़ें पूरी खबर
निहित स्वार्थ के चलते मुंबई पुलिस को बदनाम किया गया, पुलिस कमिश्नर का बड़ा बयान
मुंबई के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेगा।सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ निहित स्वार्थों ने मामले में मुंबई पुलिस की जांच को बदनाम करने की कोशिश की। हालांकि, उनकी जांच में सीबीआई के निष्कर्ष के रूप में उनकी जीत अलग नहीं होगी। पढ़ें पूरी खबर
उमेश यादव की जगह टी नटराजन को टेस्ट टीम में किया शामिल, तीसरे टेस्ट में डेब्यू का मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले चोटिल तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह टी नटराजन को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उमेश यादव बाएं पैर की पिंडली में चोट के कारण शेष ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए और अब उनके विकल्प के रूप में टी नटराजन को शामिल किया गया है। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने यादव के विकल्प के रूप में टी नटराजन को शामिल किया गया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले शार्दुल ठाकुर को टेस्ट स्क्वाड में मोहम्मद शमी के विकल्प के रूप में शामिल किया गया था। मोहम्मद शमी के दाएं हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ था, जिसके बाद वह स्वदेश लौट गए थे। पढ़ें पूरी खबर
IND vs AUS: रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट में खेलेंगे, बीसीसीआई ने ये घोषणा करते हुए की पुष्टि
मेलबर्न में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी करने के बाद टीम इंडिया को आखिरी दो टेस्ट में अपने हिटमैन रोहित शर्मा का साथ मिलेगा, जिससे टीम की शक्ति बढ़ी है। रोहित शर्मा ने सिडनी में 14 दिन का पृथकवास पूरा किया और बुधवार को मेलबर्न में भारतीय टीम से जुड़े। पता हो कि रोहित शर्मा को आईपीएल के दौरान चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह वनडे और टी20 सीरीज व पहले दो टेस्ट से बाहर थे। पढ़ें पूरी खबर
Deepika Padukone ने फिर की इंस्टाग्राम पर वापसी, साल 2021 के पहले पोस्ट से शेयर की ऑडियो डायरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से सभी पोस्ट हटाकर फैन्स और फॉलोवर्स को चौंका दिया। अभिनेत्री ने 31 दिसंबर को अपने सभी ट्वीट और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीरें-वीडियोज हटा दीं। शुरुआत में लगा कि दीपिका पादुकोण के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक कर लिया गया है। हालांकि, बाद में समझ आया कि यह अभिनेत्री ने खुद किया है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।