Khabar, 1 जून हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Hindi Samachar, News, 1 जून 2020: देश में कोरोना संक्रमण के मामले 1.90 लाख के पार हो गए हैं, जबकि इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या 5 हजार के पार हो गई है। यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरें-

Aaj ki taza khabar 1 june 2020 evening news bulletin in hindi national international india bollywood samachar khabar
1 जून हिंदी समाचार- पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें 

नई दिल्‍ली : मोदी सकार ने आज कैबिनेट में कुछ बड़े फैसले किए जिसमें किसानों, एमएसएमई सेक्टर के लिए खास ऐलान किेए गए। इसके साथ ही केरल में मानसून की दस्तक हो चुकी है और देश में सामान्य मॉनसून की उम्मीद जताई गई है।लद्दाख के मुद्दे पर चीन की तरफ से सफाई आई है तो अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत मामले में चीन ने दखल देने की कोशिश की। अगर खेल की बात करें तो गंभीर और अफरीदी विवाद पर वकार युनिस ने सलाह दी है तो सिनेमा जगत को एक बड़ा झटका लगा जब संगीतकार वाजिद ने 42 वर्ष की उम्र में इस जहां से कूच कर गए।  यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-

मोदी सरकार ने दी किसानों को बड़ी राहत! लोन चुकाने के लिए मिली 3 महीने की मोहलत, मिलेगी 3% छूट भी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज (1 जून) केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट ने कृषि और उससे संबधित गतिविधियों के लिए बैंक से 3 लाख रुपए तक के शॉट टर्म लोन को चुकाए जाने की समय सीमा बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। यह छूट 1 मार्च 2020 से 31 अगस्त 2020 के बीच चुकाए जाने वाले लोन के लिए दी गई है। ये ऋण अब 31 अगस्त 2020 तक चुकाए जा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

Monsoon 2020: कोरोना काल में देश के लिए अच्छी खबर, जून से सितंबर तक झूम कर बरसेंगे बदरा

केरल में समय से मॉनसून दस्तक दे चुका है। केरल के सभी शहरों में झमाझम बारिश हो रही है और इस मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस के सेक्रेटपरी माधवन नायर राजीवन ने कहा कि अच्छे मानसून के लिए सभी परिस्थितियां अनुकूल बन रही है। जून से सितंबर के बीच पूरे देश में करीब 102 फीसद बारिश होगी। करीब करीब इन तीन महीनों में औसत बारिश करीब 88 सेमी होगी। पढ़ें पूरी खबर

Wajid Funeral: वाजिद खान हुए सुपुर्द-ए-खाक, भाई Sajid Khan ने इरफान खान वाले कब्रिस्तान में किया अंतिम संस्कार

वाजिद खान का सोमवार को निधन हो गया है। 42 साल के वाजिद खान के निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर और सिंगर वाजिद खान लंबे टाइम से किडनी की समस्या से भी गुजर रहे थे। इसी वजह से उनको 3 दिन पहले हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था और वाजिद वेंटिलेटर पर थे। उनके जाने के साथ ही साजिद-वाजिद की दिग्गज म्यूजिशियन जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई है।  पढें पूरी खबर

Cyclone Nisarga: विकराल रूप धारण कर सकता है चक्रवाती तूफान निसर्ग, गुजरात-मुंबई में NDRF की टीमें तैनात

अम्फान तूफान द्वारा मचाई गई तबाही को अभी कुछ दिन भी नहीं बीते थे कि एक और चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' दस्तक देने को तैयार है। इस बार इस तूफान से बंगाल या ओडिशा में नहीं बल्कि गुजरात और महाराष्ट्र पर संकट आ सकता है। अरब सागर में बने दबाव के एक विकराल चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना जताई जा रही है। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो 'निसर्ग' नाम का यह तूफान तीन जून को उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तटों से होकर गुजरेगा। इससे मुम्बई के अत्याधिक प्रभावित होने की आशंका है।  पढ़ें पूरी खबर

कोरोना वायरस समाचार 1 जून: राजस्थान स्थित अजमेर शरीफ दरगाह पर 'कोरोना संकट' को लेकर दिए जलाए गए

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में कुल मौतों का आंकड़ा भी 5 हजार के पार पहुंच गया है, 5394 लोग अबतक इसके कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से हर दिन पहले की तुलना में कहीं ज्यादा मामले आ रहे हैं। ऐसे में सरकार के सामने चुनौतियां बढ़ गई हैं। पढ़ें पूरी खबर

Ladakh: चीन की है पुरानी आदत, पहले बवाल फिर देता है सफाई

भारत का भूगोल कहता है कि देश में युद्ध की चिनगारी सदैव जलती रहेगी, क्योंकि हम दो ऐसे पड़ोसियों के साथ जीते हैं .जिनमें से एक हमारी ही पैदाइश है। लेकिन अब दूसरे की गोद में खेलता है और दूसरा वो है जिसकी रगों में विस्तारवाद की अंधी आस्था हिलोरें मारती है।ये वो देश है जो पीठ पर वार के लिए कुख्यात है। कई बार इसने ऐसा किया भी है। ताजा मामला लद्दाख में एलएसी के पास चालबाजी से जुड़ा है। पढ़ें पूरी खबर

George Floyd Protests: बर्बरता के लिए पुलिस ने घुटनों के बल बैठकर मांगी माफी, प्रदर्शनकारियों ने लगाया गले

अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला रहा है। फ्लॉयड की मिनियापोलिस शहर में पुलिस की बर्बरता के कारण मौत हो गई थी। फ्लॉयड को इंसाफ दिलाने की मांग के साथ कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कहीं लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं तो कहीं गुस्सा उबलकर आगजनी का रूप ले चुका है। हालांकि, इस बीच कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है। पढ़ें पूरी खबर

गंभीर-अफरीदी के बीच विवाद पर वकार यूनिस ने दी सलाह, कहा- दोनों आपस में करें सुलह

पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने क्रिकेट टीम के अपने पूर्व साथी शाहिद अफरीदी और भारतीय के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर से सोशल मीडिया पर लंबे समय से चली आ रही खींचातानी को खत्म कर 'समझदारी से बात करने' की अपील की। गंभीर और अफरीदी के बीच सोशल मीडिया पर राजनीति से लेकर क्रिकेट करियर तक के विषयों पर लंबे समय से एक दूसरे के खिलाफ शब्दों के बाण चल रहे है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर