Hindi Samachar, News, 10 दिसंबर : नए संसद भवन का हुआ भूमि पूजन, किसानों ने कहा- करेंगे रेल पटरियां अवरुद्ध

देश
Updated Dec 10, 2020 | 19:20 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 10 दिसंबर 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भूमि पूजन करने के साथ ही नए संसद भवन की आधारशिला रखी। वहीं किसानों का आंदोलन जारी है। पढ़ें दिनभर की खबरें:

Hindi Samachar
10 दिसंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि किसान संगठन सरकार के प्रस्तावों पर विचार करें, हम आगे बातचीत के लिए तैयार हैं। वहीं किसानों ने कहा है कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम रेल पटरियां अवरुद्ध करेंगे, जल्दी ही तारीख का ऐलान करेंगे। इसके अलावा कारोबारी मुकेश अंबानी दादा बन गए हैं। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 10) के प्रमुख समाचार :

नई संसद का हुआ भूमिपूजन, पीएम बोले-नई पार्लियामेंट में भारत की आकांक्षाएं पूरी होंगी

संसद के नए भवन के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भूमिपूजन किया और आधारशिला रखी। इस मौके पर सभी धर्मों के धर्माचार्य मौजूद रहे और सर्वधर्म प्रार्थना हुई। समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, कैबिनेट के मंत्री, राजनीतिक दलों के नेता और कई देशों के राजदूत रहे। पढ़ें पूरी खबर

कृषि कानूनों को निरस्त करने पर अड़े किसान, कहा- अब ब्लॉक करेंगे रेलवे ट्रैक

प्रदर्शनकारी किसानों की तरफ से कहा गया है कि अगर PM ने हमारी बातों को नहीं सुना और कानूनों को रद्द नहीं किया तो सारे धरने रेलवे ट्रैक पर आ जाएंगे। अब रेलवे ट्रैक पर पूरे भारत के लोग जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

नड्डा के काफिले पर हमले के बाद सियासत, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। लेकिन डायमंड हॉर्बर में उनके काफिले पर पथराव किया गया। पुलिस का कहना है कि सभी लोग सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

दादा-दादी बने मुकेश और नीता अंबानी, आकाश और श्लोका के घर बेटे का हुआ जन्म

अंबानी परिवार में इस वक्त खुशियों का माहौल है क्योंकि मुकेश अंबानी और नीता की बहू श्लोका ने बेटे को जन्म दिया है। दादा-दादी बनने की खुशखबरी को मुकेश और नीता अंबानी ने लोगों के साथ साझा किया है। पढ़ें पूरी खबर

BCCI-ECB ने किया इंग्लैंड के भारत दौरे के कार्यक्रम का ऐलान 

बीसीसीआई और ईसीबी ने गुरुवार को इंग्लैंड के अगले साल होने वाले भारत दौरे के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच। पढ़ें पूरी खबर

Dil Bechara फेम संजना सांघी ने ऐड में लड़के को जड़े 8 थप्‍पड़, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, NCW पहुंचा मामला

सुशांत सिंह राजपूत की फ‍िल्‍म दिल बेचारा में नजर आ चुकीं अदाकारा संजना संघी नए विज्ञापन को लेकर मुश्‍किल में फंस गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी इस विज्ञापन की वजह से खूब किरकिरी हो रही है। पढ़ें पूरी खबर

नेहा कक्कड़ ने हिमेश से पूछा- क्या आपने स्वीमिंग पूल में सूसू की है? हुईं ट्रोल

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियल आइडल का 12वां सीजन शुरू हो चुका है। इस बार सिंगर नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी इसे जज कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर