नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन नए कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों पर झूठ एवं अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि किसान आंदोलन पवित्र है लेकिन किसानों के पवित्र आंदोलन को बर्बाद करने का काम आंदोलनकारियों ने नहीं, आंदोलनजीवियों ने किया है। वहीं चीनी मीडिया ने कहा है कि लद्दाख में पैंगोंग त्सो के उत्तरी और दक्षिणी तट पर चीनी और भारतीय सैनिकों ने पीछे हटना शुरू कर दिया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 10 फरवरी) के प्रमुख समाचार :
चीन का दावा- पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी तट से पीछे हट रहीं दोनों देशों की सेनाएं
चीन ने दावा किया है कि लद्दाख में पैंगोंग त्सो (झील) के उत्तरी और दक्षिणी तट पर चीनी और भारतीय सैनिकों ने पीछे हटना शुरू कर दिया है। चीनी मीडिया ने चीनी रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा है कि सैन्य कमांडर-स्तरीय वार्ता के नौवें दौर के दौरान बनी आम सहमति के अनुसार सेनाओं का पीछे हटना शुरू हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
लोकसभा में बोले PM मोदी- कांग्रेस ने कृषि कानूनों के रंग पर तो चर्चा की लेकिन इंटेंट-कंटेंट पर नहीं की
लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सदन में तीनों कृषि कानूनों के कंटेंट (विषय वस्तु) और इंटेंट (मंशा) पर बात नहीं हुई। मैंने देखा कि यहां कांग्रेस के साथियों ने कृषि कानूनों पर चर्चा की, वो रंग पर तो बहुत चर्चा कर रहे थे कि काला है या सफेद है, परंतु अच्छा होता अगर वो इनके इंटेंट पर और इसके कंटेंट पर चर्चा करते। पढ़ें पूरी खबर
तीरा कामत : 16 करोड़ रुपये के विदेशी इंजेक्शन से होगा 5 माह की मासूम का इलाज, मिली टैक्स छूट
पांच माह की तीरा कामत मुंबई के अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही है। उसके इलाज के लिए जिस इंजेक्शन की जरूरत है, वह विदेश से मंगाया जा रहा है, जिस पर करीब 6 करोड़ रुपये का टैक्स आ रहा था। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू का सनसनीखेज आरोप, आग लगा रहे हैं योगेंद्र यादव
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने योगेंद्र यादव पर सनसनीखेज आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वो शख्स आग लगाने का काम कर रहा है। 24 जनवरी पर उनके खिलाफ हिंसा हुई हो या 26 जनवरी की घटना योगेंद्र यादव सीधे तौर पर जिम्मेदार है। पढ़ें पूरी खबर
कंगना रनौत ने बीएमसी के खिलाफ वापस ली याचिका, अब करने जा रही हैं ये काम
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुंबई स्थित खार वाले फ्लैट के अंदर अवैध कंस्ट्रक्शन को तोड़ने के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका को वापस ले लिया है। कोर्ट ने कहा कि कंगना की एप्लिकेशन पर बीएमसी को चार सप्ताह के अंदर अपना फैसला देना होगा। पढ़ें पूरी खबर
काला हिरण केस: सलमान ने कोर्ट में दिया था झूठा हलफनामा, अब 18 साल बाद मांगी माफी
बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने 1998 में जोधपुर में दो काले हिरण के शिकार से जुड़े एक मामले में सुनवाई के दौरान 2003 में जोधपुर सेशन कोर्ट में 'गलती' से झूठा हलफनामा जमा करने के लिए माफी मांगी। पढ़ें पूरी खबर
दोहरा शतक जड़कर तीसरे पायदान पर पहुंचे रूट, विराट और पुजारा फिसले
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के चेन्नई में भारत के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने का फायदा हुआ है और आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।