aaj ki taza Khabar, 10 जून हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Hindi Samachar, News, 10 जून 2020: दिल्ली के उपराज्यपाल ने साफ कर दिया कि अस्पताल किसी भी कीमत पर बेड्स की कालाबाजारी नहीं कर सकते हैं।

aaj ki taza Khabar, 10 जून हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें
10 जून हिंदी समाचार- पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें  

नई दिल्‍ली: दिल्ली और मुंबई में एक तरह से कोरोना विस्फोट हो चुका है। महाराष्ट्र का आंकड़ा चीन को पार कर चुका है तो मुंबई ने वुहान को पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने बेड्स की कालाबाजारी को रोकने के लिए कुछ खास फैसले किए।  इन सब बड़ी खबरों के साथ हम खेल और मनोरंजन की भी जानकारी देंगे।  यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-


दिल्ली के अस्पताल अब नहीं कर पाएंगे बेड्स की कालाबाजारी, उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दिए कड़े निर्देश

दिल्ली में कोरोना के मामले 31 हजार के पार हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आगे की तस्वीर रख चुके हैं कि कैसी दिल्ली हम सबके सामने होगी। इन सबके बीच डीडीएमए ने प्राइवेट अस्पतालों द्वारा बेड्स की कालाबाजारी रोकने के लिए कड़ा फैसला किया है। हाल ही में इस तरह की खबर आई थी कि दिल्ली के कुछ अस्पताल बेड्स की कालाबाजारी कर रहे थे। इस सिलसिले में सीएम अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी भी दे थी। पढ़ें पूरी खबर


देश के चारों महानगरों में 48 फीसद मामले, दिल्ली-मुंबई में कोरोना विस्फोट

 देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमण की रोकथाम को लेकर अब तक के सभी प्रयास बेमानी मालूम पड़ते हैं। रोज संक्रमण के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। देश में कुल केस बढ़कर पौने तीन लाख के करीब पहुंच गए हैं, जबकि अब तक 7 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। यहां बुधवार को भी कोरोना संक्रमण के 9 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

'चीन जैसे मामलों पर ट्विटर पर सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए'; रविशंकर का राहुल पर निशाना

भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद पर सरकार को लगातार घेरने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि चीन जैसे अंतरराष्ट्रीय मामलों पर ट्विटर पर सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए। वे वही व्यक्ति हैं जिन्होंने बालाकोट हवाई हमले और 2016 के उरी हमले के बाद सबूत मांगे थे।' पढ़ें पूरी खबर

केदारनाथ में किए जा रहे निर्माण की PM मोदी ने की समीक्षा, उत्तराखंड CM ने कहा- 31 दिसंबर तक काम पूरा हो जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तराखंड राज्य सरकार के साथ केदारनाथ मठ विकास और पुनर्निर्माण परियोजना की समीक्षा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री ने धर्मस्थल के पुनर्निर्माण के लिए अपनी दूरदृष्टि रखते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार को केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे पवित्र स्थलों के लिए विकास परियोजनाओं की परिकल्पना और डिजाइन करना चाहिए, जो समय की कसौटी पर खड़े हों और साथ ही पर्यावरण के अनुकूल हो।  पढ़ें पूरी खबर

Lone wolf attack: अल कायदा के नापाक मंसूबे आए सामने, भारत में लोन वुल्फ अटैक की साजिश


भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा यानि  AQIS अपने वेबसाइट पर उन्मादी भाषणों, तस्वीरों के जरिए उन लोगों को उकसा रहा है जो भारत के खिलाफ लड़ाई लड़ सकें। अल कायदा की कोशिश है कि बांग्लादेश में उन ताकतों को तैयार किया जाय जो भारत लोन वुल्फ अटैक को अंजाम दे सकें। अल कायदा की मंशा है कि भारत के रक्षा प्रतिष्ठानों, बड़े औद्योगिक परिसरों के साथ साथ हिंदुत्व के विचारकों को निशाना बनाया जा सके। पढ़ें पूरी खबर

आईपीएल में नस्लीय टिप्पणी विवाद पर डैरन सैमी ने कहा, माफी मांगे साथी खिलाड़ी


भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के एक पुराने सोशल मीडिया पोस्ट ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी के उस दावे को पुख्ता कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते समय उन्हें नस्लीय उपनाम से संबोधित किया जाता थासैमी ने टीम के साथी खिलाड़ियों से माफी की मांग करते हुए कहा कि उन्हें जब से इसका मतलब पता चला तब से वह काफी निराश हैं। टी20 विश्व कप दो बार जीतने वाले कप्तान ने पहले कहा था कि उन्हें 'कालू' कहकर बुलाया जाता था। पढ़ें पूरी खबर


फिच रेटिंग्स ने उम्मीद जगाई, कहा- अगले वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर होगी 9.5%

चालू वित्त वर्ष में गहरे संकुचन के बाद देश की अर्थव्यवस्था के अगले वित्त वर्ष में 9.5% की दर से वृद्धि करने का अनुमान है। रेटिंए एजेंसी फिच रेटिंग्स ने बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही। फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के 5 प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान जताया है। कोरोना वायरस संकट गहराने से पहले ही अर्थव्यवस्था में नरमी का रुख बना हुआ था। पढ़ें पूरी खबर

Disha Salian Suicide Case: नशे में थीं 28 साल की दिशा सलियन, मौत से पहले कर रही थीं 6 दोस्तों संग पार्टी

मंगलवार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर आई कि सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सलियन ने आत्महत्या कर ली है। 28 साल की दिशा सलियन ने बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। सुशांत सिंह राजपूत, ऐश्वर्या राय बच्चन, भारती सिंह, वरुण शर्मा सहित इंडस्ट्री के कई दिग्गज चेहरों के साथ काम कर चुकीं दिशा सलियन की मौत ने सबको शॉक्ड कर दिया है। रिपोर्टों के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सलियन ने मुंबई के मलाड स्थित एक बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान दे दी।  पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर