Hindi Samachar, News, 10 मार्च: तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के नए CM, हरियाणा में गिरा अविश्वास प्रस्ताव

Hindi Samachar, News, 10 मार्च:  उत्तराखंड के नए सीएम के रूप में तीरथ सिंह रावत ने शपथ ग्रहण कर ली है वहीं हरियाणा में कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है, पढ़ें आज की अहम खबरें

aaj ki taza khabar 10 march 2021 evening news bulletin in hindi
10 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें  

नई दिल्ली: उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिल गया है राज्य के नए सीएम के रूप में तीरथ सिंह रावत ने शपथ ग्रहण कर ली है,PM मोदी ने उन्हें बधाई दी है। हरियाणा में खट्टर सरकार बच गई कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई थी, लेकिन बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को विश्वास मत में बहुमत मिल गया है वहीं केरल कांग्रेस के कद्दावर नेता पी सी चाको ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 10 मार्च) के प्रमुख समाचार :-

तीरथ सिंह रावत ने ली उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी ने दी बधाई

तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर तीरथ सिंह रावत को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'उनके पास विशाल प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव है। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा।' पढ़ें पूरी खबर-

हरियाणा में गिर गया कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव, वोटिंग में खट्टर सरकार को मिले 55 वोट

हरियाणा में खट्टर सरकार बच गई है। दरअसल, कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई थी, लेकिन बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को विश्वास मत में बहुमत मिल गया। सरकार के पक्ष में 55 वोट मिले। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 31 वोट पड़े। पढ़ें पूरी खबर-

P C Chaco: चुनाव से पहले केरल कांग्रेस को झटका, पी सी चाको ने दिया इस्तीफा

केरल कांग्रेस के कद्दावर नेता पी सी चाको ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे में उन्होंने पार्टी में गुटबाजी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर गुटबाजी हावी है। उसके खिलाफ कई बार आवाज उठाई। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। पढ़ें पूरी खबर-

चीन की चुनौतियों को चैलेंज: पहली बार होने जा रहा है कि 'क्‍वाड' शिखर सम्‍मेलन

चीन की चुनौतियों के बीच क्‍वाड देशों का पहला शिखर सम्‍मेलन होने जा रहा है, जिसमें  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन की चुनौतियों के बीच इसे बेहद अहम माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर-

शादी की अफवाहों के बीच संजना गणेशन का जसप्रीत बुमराह के लिए ट्वीट हुआ वायरल

इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे व अंतिम टेस्‍ट से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना नाम वापस लेकर कई लोगों को अचंभित कर दिया था। पढ़ें पूरी खबर-

नीतू कपूर ने कहा- 'अनुलोम विलोम, कपाल भाती से कोरोना को दी मात

नीतू कपूर के लिए साल 2020 काफी परेशान भरा रहा था। बीते साल उनके पति ऋषि कपूर की कैंसर से मौत हो गई थीं। वहीं, एक्ट्रेस कोरोना महामारी से संक्रमित हो गईं थीं। नीतू कपूर ने बताया है कि कैसे योग और आयुर्वेद ने उन्हें महामारी से उबरने में मदद की।  पढ़ें पूरी खबर-

लोकगायकों ने ऐसा क्या गा दिया कि पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर कहा- "बहुत बढ़‍िया!"

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर पर दो लड़कों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक लोकगीत गा रहे हैं, खास बात ये है कि पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनका वीडियो शेयर किया है। पढ़ें पूरी खबर-

कूड़ा फेंकने को लेकर हुआ विवाद, पड़ोसन की डांट से ऐसी सहमी बच्‍ची कि कर ली 'खुदकुशी'

कूड़ा फेंकने को लेकर हुए झगड़े में पड़ोसी महिला की डांट से सहमी एक बच्‍ची की खुदकुशी का मामला सामने आया है। बच्‍ची की मां ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर