Hindi Samachar,News,12 दिसंबर: किसानों को PM का संदेश, जनसंख्या नियंत्रण पर केंद्र का हलफनामा, पढ़ें अहम खबरें

देश
Updated Dec 12, 2020 | 19:13 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 12 दिसंबर 2020:  कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसान अब अपनी उपज मंडियों के साथ-साथ बाहर भी बेच सकते हैं। पढ़ें दिनभर की खबरें

Hindi Samachar
12 दिसंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली : केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को आज 17 दिन हो गए हैं। किसानों ने आज कई जगह जाम की रणनीति अपनाई। किसानों के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिक्‍की के एक कार्यक्रम में कहा कि किसानों को अधिक समृद्ध बनाने के लिए कई पहल की जा रही है। देश में जनसंख्‍या नियंत्रण पर कानून बनाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। इस बीच केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा है कि वह लोगों पर जबरन परिवार नियोजन थोपने के पक्ष में नहीं है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 12 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :

किसानों का 'जाम आंदोलन', अंबाला का शंभू टोल हुआ फ्री; करनाल में टोल प्लाजा बंद

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार 17वें दिन भी जारी रहा। आज किसानों ने दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक ठप करने का ऐलान किया था। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में किसानों ने टोल प्लाजा को घेरने का आह्वान किया। पढ़ें पूरी खबर

पीएम मोदी ने किया साफ- किसानों के पास मंडियों के साथ ही बाहरी खरीदारों को भी अपनी फसल बेचने के विकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिक्की की 93 वीं वार्षिक आम बैठक का उद्घाटन किया, जिसमें उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने किसान आंदोलन के मुद्दे पर भी सरकार का रूख साफ किया और कहा कि आज भारत के किसान अपनी उपज मंडियों के साथ-साथ बाहर भी बेच सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

'पति-पत्‍नी तय करेंगे कितने हों बच्‍चे', जनसंख्‍या नियंत्रण पर कानून की मांग के बीच केंद्र का SC में हलफनामा

बीजेपी के कई नेता पिछले काफी समय से जनसंख्‍या नियंत्रण को लेकर कानून बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। यह मामला कोर्ट में भी पहुंचा, जहां सरकार ने कहा कि देश में परिवार कल्याण कार्यक्रम स्वैच्छिक है। वह देश के लोगों पर जबरन परिवार नियोजन थोपने के पक्ष में नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

GPS के बगैर भी दुश्‍मनों को खत्‍म कर सकता है HAMMER, राफेल के साथ जुड़ने से मजबूत होगी भारत की रक्षा ताकत

राफेल लड़ाकू विमानों में हैमर मिसाइल का इस्‍तेमाल होना है, जिसका फ्लाइट टेस्‍ट हो चुका है। यह GPS के बगैर भी अपने टारगेट को ढूंढकर खत्‍म कर सकता है। पूर्वी लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ तनाव को देखते हुए इसे काफी अहम माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

दुनिया का विशालतम हिमखंड बना ब्रिटिश द्वीप के लिए खतरा,टकराया तो होगी भारी तबाही!

दक्षिणी अटलांटिक सागर में एक बेहद विशालकाय महाकाय हिमखंड बड़ी तबाही मचा सकता है। इसका नाम A68A है और यह दक्षिण अटलांटिक में ब्रिटेन के नियंत्रण वाले दक्षिणी जॉर्जिया द्वीप से टकरा सकता है। कहा जा रहा है कि अगर यह हिमखंड जार्जिया द्वीप से टकराता है तो वहां पर बड़ी तबाही मचा सकता है। पढ़ें पूरी खबर

सीएम योगी ने राहुल गांधी को बताया फ्लाप नेता, बोले- जनता को है मोदी पर भरोसा

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि विपक्ष किसान अंदोलन को भटकाव की ओर ले जा रहा है। देश का किसान जानता है कि उनका असली हितैषी कौन है। राहुल गांधी फ्लाप नेता हैं और जनता का भरोसा पीएम मोदी में हैं। सीएम ने कहा कि जिन्‍होंने देश की एकता पर प्रश्‍न खड़े किए, वो कभी हिन्‍दुस्‍तान के हितैषी नहीं रहे। पढ़ें पूरी खबर

आईपीएल में विराट को मिलती है सालाना मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिए 13 साल में कैसे कमाए 126 करोड़

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईपीएल इतिहास के एकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2008 में आयोजित पहले सीजन से 2020 में आयोजित 13वें सीजन तक केवल एक टीम के सदस्य रहे। इन 13 सीजन में उनकी कमाई फर्श से अर्श तक पहुंच गई। पढ़ें पूरी खबर

बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान, जानिए क्या है वजह

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैनन खान को बांद्रा पुलिस स्टेशन के बाहर स्पॉट किया गया है। पुलिस स्टेशन के बाहर सुजैन खान मीडिया को देखकर हाथ हिलाती नजर आई। जानिए क्या है इसकी वजह। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर