Aaj Ki Taza Khabar, 13 अगस्त का हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

देश
ललित राय
Updated Aug 13, 2020 | 19:36 IST

Hindi Samachar, News, 13 अगस्त 2020: देशभर में कोरोना के केस लाख के आंकड़े के पार कभी भी जा सकते हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि डेथ रेट में कमी आ रही है। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:-

Hindi Samachar
13 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें 

13 August news: देशभर में कोरोना के मामले बेतहाशा रफ्तार से बढ़ रहे हैं, 24 लाख के मार्क को भारत किसी भी समय पार कर सकता है। लेकिन डेथ रेट में कमी आई है। इन सबके बीच पीएम मोदी ने नए टैक्स सिस्टम की शुरुआत की है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में सुशांत सिंह केस में सीबीआई जांच के संबंध में सुनवाई हुई।  यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 13 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-


नए टैक्स सिस्टम की शुरुआत, पीएम मोदी ने क्या कहा, पढ़ें और सुनें हू-ब-हू, VIDEO

देश में चल रहा Structural Reforms का सिलसिला आज एक नए पड़ाव पर पहुंचा है। Transparent Taxation – Honouring The Honest, 21वीं सदी के टैक्स सिस्टम की इस नई व्यवस्था का आज लोकार्पण किया गया है। इस प्लेटफॉर्म में Faceless Assessment, Faceless Appeal और Taxpayers Charter जैसे बड़े रिफॉर्म्स हैं। Faceless Assessment और Taxpayers Charter आज से लागू हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

देश में रिकवरी रेट अब 71 फीसदी के करीब, मृत्‍युदर में भी लगातार आ रही कमी

देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की तादाद  23 लाख 96 हजार 638 हो चुकी है देश में अभी कोरोना के 6,53,622 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, जबकि 16,95,982 मरीज इस घातक वायरस से ठीक हो गए हैं। वहीं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 47033 हो गई है।अब तक कुल मरीजों में से करीब 67 फीसदी यानी 16 लाख 95 हजार लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी भाजपा, सीएम गहलोत से मिले पायलट


सचिन पायलट और बागी विधायकों की वापसी के बाद माना जा रहा था कि राजस्थान की गहलोत सरकार की मुश्किलें कम हो गई हैं लेकिन  ऐसा लगता है कि कांग्रेस सरकार पर से संकट पूरी तरह से टला नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि वह विधानसभा का सत्र शुरू होने पर गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। राजस्थान में विधानसभा का सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर


PM मोदी के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले चौथे प्रधानमंत्री बने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों में एक और कामयाबी जुड़ गई है। वह प्रधानमंत्री के रूप में सबसे लंबे समय तक देश की सेवा करने वाले चौथे पीएम बन गए हैं। इसके साथ ही उनके नाम गैर-कांग्रेसी सरकार के सबसे लंबे समय तक पीएम बनने की ख्याति भी जुड़ गई है। अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में अपने सभी कार्यकालों में 2268 दिनों तक देश की सेवा की। पीएम मोदी ने गुरुवार को वाजपेयी के इस कार्यकाल को भी पार कर लिया।  पढ़ें पूरी खबर

H-1B Visa: अमेरिका में ट्रंप प्रशासन का H-1B वीजा धारकों को कुछ शर्तों के साथ राहत का ऐलान

कोरोना संकट की वजह से दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था से लेकर सामाजिक ताना-बाना छिन्न भिन्न हो गया था, अमेरिका में भी कोविड के चलते कई नौकरियों पर संकट आ गया था, वहीं अमेरिका (US) ने अब H-1B वीजा के कुछ नियमों में रियायत देने का ऐलान किया है, इस डिसीजन से इन वीजा धारकों को अमेरिका में प्रवेश करने की परमीशन मिल सकेगी लेकिन इसमें भी कुछ शर्तें और क्लॉज हैं। पढ़ें पूरी खबर


राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की ताजा रिपोर्ट में खुलासे, इन समस्याओं से जूझ रहे हैं क्रिकेटर

राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) द्वारा तैयार की गयी पहली ‘चोट निगरानी रिपोर्ट’ के अनुसार बीते सत्र के दौरान भारत के ज्यादातर घरेलू क्रिकेटरों को कंधे और घुटने की चोटों से जूझना पड़ा। एनसीए ‘वर्चुअल लर्निंग प्लेटफार्म’ शुरू करने पर भी काम कर रहा है। उसकी 48 पन्ने की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2019 और मार्च 2020 तक 262 क्रिकेटर (218 पुरूष और 44 महिला) एनसीए में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के लिये पहुंचे थे। पढ़ें पूरी खबर


Sushant Singh Rajput Death Case: सुप्रीम कोर्ट में सुशांत सिंह के पिता की लिखित दलील, CBI जांच इसलिए जरूरी

14 जून 2020 को मुंबई से एक ऐसी खबर आई जिससे हर कोई अवाक था कि ऐसा नहीं हो सकता है। लेकिन जो तस्वीरें सामने आई वो फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के शव की थी। 14 जून को मुंबई पुलिस से प्रारंभिक जानकारी में बताया कि मामला आत्महत्या का है। लेकिन किसी को भरोसा नहीं हुआ। अब हालात यह है कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है जहां इस बात पर जिरह हो रही है इस केस की जांच सीबीआई करे या नहीं। महाराष्ट्र सरकार सीबीआई जांच के विरोध में है। लेकिन बिहार सरकार की तरफ से जांच सीबीआई के हवाले कर दी गई। पढ़ें पूरी खबर

Sanjay Dutt Cancer: संजय दत्त को 3 नहीं 4 स्टेज लंग कैंसर, फ्लूइड सैंपल र‍िपोर्ट से हुआ खुलासा


बॉलीवुड एक्‍टर संजय दत्‍त की तबियत को लेकर हैरान कर देने वाली जानकारी मिली है। अस्‍पताल के सूत्रों से पता चला है कि संजय दत्‍त को स्‍टेज 3 नहीं बल्कि स्‍टेज 4 लंग कैंसर है। फिल्मफेयर की रिपोर्ट ने इस बात का खुलासा किया है कि संजय दत्‍त का ऑक्सीजन लेवल बहुत कम था औरउनके फेफड़ों में फ्लूइड जमा हो गया था। इसकी वजह से उन्‍हें सांस लेने में दिक्‍कत हो रही थी। उनके फ्लूइड सैंपल की जांच हुई जिसमें डॉक्‍टर्स ने कैंसर होने की बात कही थी।  पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर