Hindi Samachar, News, 13 फरवरी : गृह मंत्री का आक्रामक अंदाज, उत्‍तराखंड आपदा, पढ़ें दिनभर की खबरें

देश
Updated Feb 13, 2021 | 19:33 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 13 फरवरी: उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने के बाद राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है। भारत और इंगलैंड के बीच दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। यहां पढ़ें दिनभर की खबरें:

Hindi Samachar
13 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली : उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को ग्‍लेशियर फटने के बाद से राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी हैं। नई मशीनों के जरिये तपोवन सुरंग के भीतर ड्रिलिंग का काम किया जा रहा है। लोकसभा से जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक 2021 लोकसभा से पारित हो गया। इस दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब गृह मंत्री अमित शाह ने आक्रामक अंदाज में दिया। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 13 फरवरी) के प्रमुख समाचार :

जम्‍मू-कश्‍मीर : लोकसभा में गृह मंत्री का आक्रामक अंदाज, तीन परिवारों ने क्या किया उसे भी जानना जरूरी

लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह पूरे रंग में थे। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन बिल 2021 पर चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ वर्षों में सरकार ने क्या किया है तो यह भी बताया कि किस तरह से जिन तीन परिवारों को शासन करने का मौका मिला उन्होंने क्या किया। पढ़ें पूरी खबर

उत्‍तराखंड आपदा : जारी है जिंदगियां बचाने की कवायद, आई 'नई मशीन', मानी जा रही है 'खासी मददगार'

उत्तराखंड में गाद और मलबे से भरी तपोवन सुरंग में फंसे लोगों तक पहुंचने के लिएआगे की ड्रिलिंग करने के लिए चमोली जिले के जोशीमठ में तपोवन सुरंग के लिए एक नई मशीन लाई गई है लोगों के बचाने के क्रम में सुरक्षाबल के जवानों ने एक बड़ा सुराख किया है। इस सुरंग में 30 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। पढ़ें पूरी खबर

रोहित शर्मा के लिए यादगार बना शतक, ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

रोहित शर्मा (161) के रिकॉर्ड भरे शतक की बदौलत टीम इंडिया ने शनिवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में धमाकेदार शुरूआत की है। हिटमैन की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले दिन स्‍टंप्‍स तक 88 ओवर में 6 विकेट खोकर 300 रन बना लिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली पुलिस से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का सवाल, जब सुरक्षा मांगी नहीं तो दी क्यों

पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए अभी चुनावी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन बीजेपी और टीएमसी में जुबानी जंग तेज हो चुकी है। दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हैं। इन सबके बीच टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी राज्यसभा से इस्तीफा दे चुके हैं जिस पर सियासी बहस जारी है। पढ़ें पूरी खबर

RJD में घमासान! जगदानंद सिंह पर बरसे तेज प्रताप, कहा- इन जैसों की वजह से ही लालू प्रसाद बीमार

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री व राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव का दिल्‍ली के एम्‍स में इलाज चल रहा है।  इस बीच आरजेडी में सियासी घमासान की स्थिति बनती नजर आ रही है। लालू प्रसाद यादव के बड़े तेजप्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर

कर्नाटक की रश्मि सामंत ने ऑक्सफोर्ड स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष बनकर रचा इतिहास

कर्नाटक की रहने वाली और मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की पूर्व छात्रा रश्मि सामंत ने ऑक्सफोर्ड स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष पद पर जीतकर कब्जा किया है बताते हैं कि ऑक्सफोर्ड स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष के पद पर काबिज होने वाली पहली भारतीय महिला हैं। पढ़ें पूरी खबर

NSA डोभाल से खौफजदा है पाकिस्तान, आतंकी से दफ्तर की रेकी कर मंगवाया वीडियो

राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आतंकियों के निशाने पर हमेशा से ही रहे हैं लेकिन इस बार जो खुलासा हुआ है वो हैरान करने वाला है। जैश-ए-मोहम्‍मद के एक गिरफ्तार आतंकी द्वारा किए एक खुलासे के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के कार्यालय और आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पढ़ें पूरी खबर

अटैक से लेकर पठान तक, जल्‍द इन 4 फ‍िल्‍मों में नजर आएंगे जॉन अब्राहम

बॉलीवुड के एक्‍शन स्‍टार जॉन अब्राहम बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा कब्जा जमाने को तैयार हैं। वह एक के बाद एक चार दमदार एक्‍शन फ‍िल्‍मों में नजर आने वाले हैं। जॉन अब्राहम इस साल दबंग एक्‍टर सलमान खान से भी टक्‍कर लेने जा रहे हैं। सलमान खान की फ‍िल्‍म राधे के सामने उनकी फ‍िल्‍म सत्‍यमेव जयते 2 रिलीज होने वाली है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर