14 August news: स्वतंत्रता देश की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि गलवान हिंसा में शहीद जवानों के त्याग को देश कभी नहीं भूलेगा । इसके साथ ही कोरोना का रफ्तार बेलगाम है। इसके अलावा गृहमंत्री अमित सिंह ने ट्वीट कर बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 14 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-
'गलवान के शहीदों को पूरा देश सैल्यूट करता है', स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बोले राष्ट्रपति कोविंद
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को देश को संबोधित किया। उन्होंने देशवासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं तो यह भी याद दिलाया कि हमें अपने उन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के प्रति कृतज्ञ रहने की आवश्यकता है, जिनके बलिदान और त्याग के कारण ही आज हम सभी एक स्वतंत्र देश के बाशिंदे हैं। पढ़ें पूरी खबर
देशभर में कोरोना की रफ्तार बेलगाम, आंकड़े 24 लाख के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 24 लाख के पार चली गई। जबकि इस महामारी से जान गंवाने लोगों की संख्या 47,033 हो गई है। राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली लेकिन गुरुवार को राजधानी में 965 केस सामने आए। पढ़ें पूरी खबर
Independence Day की पूर्व संध्या पर बोले रक्षा मंत्री, जमीन नहीं दिलों को जीतने में करते हैं विश्वास
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि एक लोकतंत्र के रूप में भारत अन्य देशों पर हमला करने में विश्वास नहीं करता है और उसे "आत्मरक्षा के कार्य के रूप में" करने की आवश्यकता है।भारत के 74 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "अगर दुश्मन देश हम पर हमला करता है, तो हम हर बार की तरह जोरदार जवाब देंगे। हम राष्ट्रीय सुरक्षा के दायरे में जो कुछ भी करते हैं, हम हमेशा आत्मरक्षा के लिए करते हैं न कि दूसरों पर हमला करने के लिए। पढ़ें पूरी खबर
Amit Shah Corona Report: अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, अभी रहेंगे आइसोलेशन में
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से ट्वीट के जरिए गुड न्यूज दी। उन्होंने बताया कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूँगा।कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूँ। पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान: विश्वास पर खरा उतरने के बाद अशोक गहलोत का केंद्र पर निशाना, सीबीआई और ईडी का हो रहा बेजा इस्तेमाल
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में विश्वास मत पर जीत हासिल कर ली है। कांग्रेस की तरफ से पेश इस प्रस्ताव पर चर्चा बाद में होगी क्योंकि स्पीकर ने सदन को दोपहर एक बजे तक स्थगित कर दिया है। राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होने से पहले गहलोत ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'सच्चाई की जीत होगी। पढ़ें पूरी खबर
Wholesale inflation : थोक महंगाई दर जुलाई में हुई 0.58% निगेटिव, खाने वाली चीजों के दाम बढ़े
खुदरा महंगाई दर जारी होने के एक दिन बाद थोक महंगाई दर जारी हुई। थोक कीमतों पर आधारित महंगाई की दर जुलाई में नकारात्मक 0.58% रही और इस दौरान खाने वाली चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। थोक मूल्य सूचकांक (WPI) महंगाई दर जून में नकारात्मक 1.81% थी, जबकि मई और अप्रैल में यह क्रमश: नकारात्मक 3.37% और नकारात्मक 1.57% थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मासिक WPI पर आधारित महंगाई दर की वार्षिक दर जुलाई, 2020 में नकारात्मक 0.58% रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 1.17% थी। पढ़ें पूरी खबर
हुसैन बोले- 'मैं भारत-पाक राजनीति में पड़ना नहीं चाहता, लेकिन इस पाकिस्तानी को IPL में खेलना चाहिए'
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने एक बार फिर बाबर आजम की जमकर तारीफ की। पहले टेस्ट में बाबर की 69 रन की पारी को देखकर हुसैन बेहद प्रभावित हुए थे और उन्होंने फैब फोर को फैब फाइव में तब्दील करके की मांग की थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने एक और बड़ी मांग कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
लाइफ सपोर्ट पर कोरोना संक्रमित सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम,बिगड़ रही है तबीयत
बॉलीवुड और साउथ के वेट्रन सिंगर एस.पी.बालासुब्रमण्यम कोरोना संक्रमित हैं। अब उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। बालासुब्रमण्यम को फिलहाल आईसीयू हैं, जहां उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया है।एस.पी बाला सुब्रमण्यम की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद 5 अगस्त को MGM हेल्थकेयर चेन्नई में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने अब बालासुब्रमण्यम का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। इसके मुताबिक फिलहाल उन्हें एक्सपर्ट की निगरानी में रखा गया है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।