aaj ki taza Khabar, 14 जून हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Hindi Samachar, News, 14 जून 2020: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले डरा रहे हैं तो बॉलीवुड से एक मनहूस खबर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में आई। उन्होंने अपने आवास पर फांसी लगा ली।

aaj ki taza Khabar, 14 जून हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें
14 जून हिंदी समाचार- पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें  

नई दिल्‍ली:  देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार डरा रही है। गृहमंत्री ने दिल्ली सरकार की मदद के लिए रेलवे के कोच को देने का फैसला किया है तो इसके साथ ही सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वर्चुअल रैली में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए पीओके को भारत में शामिल करने का भरोसा दिया। लेकिन इसके साथ ही बॉलीवुड से एक ऐसी जानकारी आई जिससे हर कोई स्तब्ध था। हरफनमौला कलाकार सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं।  , यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-

Sushant Singh Rajput Suicide: सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, अपार्टमेंट में पंखे से लटका मिला शव

बॉलीवुड एक्टर और टीवी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया है। वह 34 साल के थे। खबर सामने आ रही है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है। सामने आई जानकारी के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके घर से बरामद किया गया है। मुंबई के बांद्रा स्थित वाले अपार्टमेंट में सुशांत सिंह राजपूत का शव पंखे से लटका मिला। सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर ने सबको शॉक्ड कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर


सुशांत सिंह की मौत के मामले में नया मोड़, मर्डर बताकर परिजन कर रहे CBI जांच की मांग

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके अपार्टमेंट में पंखे से लटकता हुआ पाया गया, जिसके बाद शुरुआती रिपोर्ट्स में यह आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है हालांकि पुलिस मानक प्रक्रिया के तहत जांच भी शुरु की है। बीते कुछ दिनों से सुशांत के डिप्रेशन का शिकार होने की बात भी सामने आई है लेकिन इस बीच मामले में एक नया मोड़ आ गया है, सुशांत के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर

कोरोना केस 3 लाख 20 हजार के पार, अब तो डरा रही है दिल्ली 
देश में कोरोना महामारी रोज नई चुनौत‍ियां पैदा कर रही हैं। इसकी रोकथाम को लेकर जारी तमाम कोशिशों के बावजूद संक्रमण के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना सामने आ रहे नए मामले एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। जिस रफ्तार से यहां संक्रमण बढ़ रहा है, उसे देखते हुए इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले समय में चुनौतियां और गंभीर होंगी। गहराते  संकट के बीच आज गृह मंत्री अमित शाह एक अहम बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें खास तौर पर दिल्‍ली में हालात की समीक्षा की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले, गृह मंत्री अमित शाह ने कल बुलाई सर्वदलीय बैठक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus)  के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल यानि सोमवार को सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting ) बुलाई है। बैठक में दिल्ली के ताजा हालातों को लेकर चर्चा की जाएगी और सभी दलों के नेताओं से राय ली जा सकती है। इससे पहले आज ही गृह मंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल और उपमुख्यमंत्री के साथ बैठक कर ताजा हालातों की समीक्षा की थी। पढ़ें पूरी खबर

PoK पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, चीन के साथ विवाद पर भी रखी बात

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रतीक्षा कीजिए जल्द ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोग मांग करेंगे कि वे भारत के साथ रहना चाहते हैं पाकिस्तान के साथ नहीं और जिस दिन ऐसा होगा, हमारी संसद का भी संकल्प पूरा हो जाएगा। हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर में इतना अधिक विकास करेगी कि पीओके के लोग भारत का हिस्सा बनने की मांग करने लगेंगे। राजनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'जम्मू जन संवाद रैली' करते हुए ये बातें कहीं।  पढ़ें पूरी खबर

झांसी में मानवता हुई शर्मसार, शख्स की बस में मौत, शव और पत्नी को बीच रास्ते छोड़ा

कोरोना संकट के दौरान झांसी के मऊरानीपुर में मानवता उस समय तार-तार हो गई जब बस में सफर कर रहे एक वृद्ध की अचानक मौत हो गई और चालक ने शव व उसकी पत्नी को बीच रास्ते में उतार दिया। इसके बाद बीच सड़क पर पत्नी अपने पति की लाश को देखकर घंटों सिसकियां ले-लेकर रोती रही और लोगों से शव ले जाने के लिए गुहार लगाती रही।  पढ़ें पूरी खबर

गौतम गंभीर ने कहा- अगर एमएस धोनी नहीं होते कप्‍तान तो रिकॉर्ड्स...

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि अगर एमएस धोनी भारतीय टीम की कमान नहीं संभालते और तीसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी करते तो संभवत: दुनिया के सबसे उत्‍सुक क्रिकेटर होते और कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ देते। आक्रामक बल्‍लेबाजी और उम्‍दा स्‍ट्रोक खेलने के कारण धोनी ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के अपने शुरुआती दिनों में बड़े-बड़े शॉट खेलने के लिए अपना नाम बनाया था। पढ़ें पूरी खबर

बॉलीवुड के 'एमएस धोनी' को विराट-सचित सहित क्रिकेट जगत ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड के 'एमएस धोनी' यानी बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई स्थित अपने घर में आत्‍महत्‍या कर ली। वह 34 साल के थे। सामने आई जानकारी के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके घर से बरामद किया गया है। मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में सुशांत का शरीर पंखे से लटका मिला। सुशांत ने महेंद्र सिंह धोनी के कभी न हार मानने वाले व्यक्तित्व को पर्दे पर इतनी बारीकी से उतारा था कि किसी को भी ऐसा महससू नहीं हुआ वो धोनी नहीं हैं। उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर