Hindi Samachar, News, 15 दिसंबर: UP में चुनाव लड़ेगी AAP, नहीं होगा संसद का शीतकालीन सत्र, पढ़ें अहम खबरें

देश
Updated Dec 15, 2020 | 19:11 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 15 दिसंबर 2020:  सरकार ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण इस साल संसद का शीतकालीन सत्र नहीं होगा। किसानों का आंदोलन जारी है। पढ़ें दिनभर की खबरें

Hindi Samachar
15 दिसंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: किसानों के आंदोलन को 20 दिन हो गए हैं। किसान नेताओं ने कहा है कि अब तक विरोध प्रदर्शन के दौरान करीब 20 किसान 'शहीद' हो गए। प्रदर्शन शुरू होने के बाद से हर दिन औसतन एक किसान की मौत हुई। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा कोरोना वायरस महामारी के चलते सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र को नहीं बुलाने का फैसला किया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 15 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :

कोरोना का प्रकोप, ससंद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाएगी सरकार

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को लिखे पत्र में कहा है कि सभी राजनीतिक दल कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए शीतकालीन सत्र न बुलाने का सुझाव दिया है। पढ़ें पूरी खबर

यूपी में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP, सीएम केजरीवाल का ऐलान

उत्तर प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव 2022 में होना है। इसे ध्यान में रखते हुए आप अपनी तैयारियों में जुटी है। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह लंबे समय से यूपी का दौरा कर योगी सरकार को घेरते रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

'कृषि कानून के खिलाफ लड़ाई में 20 किसान शहीद, हर दिन औसतन एक किसान की हुई मौत'

किसानों के प्रदर्शन पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। विपक्ष का कहना है कि कृषि सुधार से जुड़े इतने बड़े कदम पर सरकार ने किसानों से बातचीत किए बैगर ये कानून बनाए। किसान नेता राकेश टिकैत ने सोमवार को कहा कि किसान पीछे नहीं हटेंगे। पढ़ें पूरी खबर

विपक्षी जो कृषि सुधारों पर चिल्ला रहे हैं सरकार में थे तो क्या किया, पीएम नरेंद्र मोदी के तीखे सवाल

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक दिन के गुजरात दौरे पर थे। कच्छ इलाके में उन्होंने कई परियोजनाओ का शिलान्यास किया और गुजरात की धरती से किसानों के मुद्दे पर विपक्ष से सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि हर एक शख्स को नीतियों पर सवाल उठाने का हक है। पढ़ें पूरी खबर

किसान आंदोलन से अर्थव्यवस्था को रोजाना हो रहा 3,500 करोड़ रु. का नुकसान : एसोचैम

एसोचैम ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा और हिमाचल की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि एवं बागवानी पर आधारित है। फिर भी इन राज्यों में खाद्य प्रसंस्रण, कॉटन टेक्सटाइल्स और आईटी जैसे क्षेत्र तेजी से विकास कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

इवेंट में पत्रकार ने लिया गलत नाम तो भड़क गईं Kiara Advani, सबके सामने कह दी ये बात

बॉलीवुड अदाकारा कियारा आडवाणी इन द‍िनों अपनी फ‍िल्‍म इंदु की जवानी को लेकर चर्चा में हैं। इस फ‍िल्‍म के ही एक कार्यक्रम में क‍ियारा एक पत्रकार पर तब गुस्‍सा हो गईं जब उसने उनका गलत नाम पुकारा। पढ़ें पूरी खबर

विराट कोहली बनाना चाहेंगे वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, कप्‍तानी में महान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने का मौका

विराट कोहली साल 2020 का अंत एक शतक के साथ जरूर करना चाहेंगे। इस साल क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में कोहली शतक नहीं जमा सके हैं। वह इस दौरान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ना चाहेंगे। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर