Hindi Samachar, 15 नवंबर: नीतीश कल लेंगे शपथ,सुशील डिप्टी सीएम नहीं, दिल्ली में कोरोना का कहर,आज की बड़ी खबरें

देश
रवि वैश्य
Updated Nov 15, 2020 | 19:51 IST

Hindi Samachar, News, 15 नवंबर 2020 : बिहार में डिप्टी सीएम के पद से सुशील मोदी का पत्ता कट गया है वहीं दिल्ली में कोरोना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने लिया हालात का जायजा, यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें-

aaj ki taza khabar 15 november 2020 evening news bulletin in hindi
14 नवंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें  

नई दिल्ली: बिहार चुनाव में जीत के बाद एनडीए की पटना में अहम बैठक हुई जिसमें नीतीश कुमार को नेता चुना गया है। वहीं बीजेपी ने भी अपने विधायक दल के नेताओं का चयन कर लिया है,  डिप्टी सीएम के पद से सुशील मोदी का पत्ता कट गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की तबियत बिगड़ गई है, उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है।दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समीक्षा बैठक बुलाई है, यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 15 नवंबर) के प्रमुख समाचार :-

Bihar: डिप्टी सीएम के पद से सुशील मोदी का पत्ता कटा! बिहार में BJP का यूपी मॉडल, होंगे 2 उपमुख्यमंत्री

बिहार चुनाव में जीत के बाद एनडीए की पटना में अहम बैठक हुई जिसमें नीतीश कुमार को नेता चुना गया है। वहीं बीजेपी ने भी अपने विधायक दल के नेताओं का चयन कर लिया है। तारकिशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता और धायक रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता  चुना गया है। पढें पूरी खबर-

दिल्‍ली में कोरोना का कहर, 24 घंटों में 95 मौतें, गृह मंत्री अमित शाह ने लिया हालात का जायजा

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्‍य अधिकारी शामिल हैं। पढें पूरी खबर-

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की तबियत बिगड़ी, ICU में किए गए भर्ती

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अहमद पटेल को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी उनके परिवार ने रविवार को दी। पटेल कुछ हफ्ते पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। पढ़ें पूरी खबर-

Diwali: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति बिडेन और डोनाल्ड ट्रंप ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

दिवाली का त्योहार देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाया जा रहा है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन, नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। पढें पूरी खबर-

इरफान पठान ने अपनी आईपीएल 2020 बेस्‍ट टीम का किया ऐलान, कप्‍तान के नाम ने चौंकाया

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपनी आईपीएल 2020 की सर्वश्रेष्‍ठ टीम का ऐलान कर दिया है। पूर्व क्रिकेटर ने खेल प्रसारणकर्ता चैनल में बातचीत के दौरान अपनी सितारों से सजी टीम की घोषणा की। पढें पूरी खबर-

अभिनेता सौमित्र चटर्जी का निधन, कोरोना ठीक होने के बाद तोड़ा दम

दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी का 85 वर्ष की आयु में 15 नवंबर को कोलकाता में निधन हो गया। करीब एक महीने तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद दोपहर लगभग 12.15 बजे उन्होंने कोलकाता के बेलव्यू नर्सिंग होम में अंतिम सांस ली। सौमित्र चटर्जी ने 6 अक्टूबर को कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था। पढें पूरी खबर-

ये कोविड काल है! आलसी लोग हैं हीरो! कुछ-कुछ यही कहता है ये जर्मन एड

दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात बदतर होते जा रहे हैं। इस घातक बीमारी से अब तक 13.18 लाख से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5.43 करोड़ से अधिक हो चुके हैं। पढें पूरी खबर-

युवक ने प्रेमिका को जिंदा जलाया, पहले तेजाब, फिर पेट्रोल डालकर लगाई आग

महाराष्ट्र के बीड जिले से दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने दिवाली के दिन ही अपनी प्रेमिका पर तेजाब फेंककर उसकी जान ले ली और उसे जलाने का प्रयास किया, ताकि साक्ष्‍य मिटाए जा सकें। पढें पूरी खबर-


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर