September 15 News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज संसद में लद्दाख में चीन के साथ जारी तनातनी पर बयान दिया और कहा कि हमारे जवानों का हौसला बुलंद है, इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए। वहीं अभिनेत्री और सपा की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने आरोप लगाया कि फिल्म उद्योग को बदनाम किया जा रहा है। कुछ लोग इसका तिरस्कार कर रहे हैं और ऐसे लोगों ने जिस थाली में खाया, उसी थाली में छेद किया। इसके अलावा देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 49 लाख के पार पहुंच गई है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 15 सितंबर) के प्रमुख समाचार:-
संसद से राजनाथ का चीन को कड़ा संदेश-'हम सभी परिस्थितियों से निपटने को तैयार हैं
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन के साथ सीमा विवाद मसले पर संसद को संबोधित किया। पिछले कई महीने से चीन के साथ विवाद बना हुआ है। दोनों देशों की सेना आमने-सामने है। पढ़ें पूरी खबर
बॉलीवुड और ड्रग माफिया नेक्सस मामले में अकाली दल के पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के प्रमुख राकेश अस्थाना से मुलाकात की है। सिरसा का दावा है कि करीब एक साल पहले सामने आए 'ड्रग वीडियो' मामले में उन्होंने मुंबई पुलिस से शिकायत की लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पैंगोंग त्सो के पास मुंह की खाने के बाद बौखलाए चीन ने अरुणाचल सीमा पर तेज की अपनी हलचल
पैंगोंग त्सो लेक के दक्षिणी हिस्से की ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा जमाने की पीपुल लिबरेशन आर्मी की मंशा विफल कर दिए जाने के बाद चीन बौखला गया है। चीन अब अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। यहां सीमा के नजदीक चीन अपनी फौज की संख्या में इजाफा कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर
देश में कोरोना केस 49 लाख से ज्यादा, 80,776 लोगों की गई जान
भारत में कोरोना 83,809 नए मामले सामने आए हैं और 1054 मौते हुई हैं। देश में कुल मामले 49,30,237 हो गए हैं, जिसमें 9,90,061 सक्रिय मामले हैं। अभी तक 38,59,400 रोगी इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। 80,776 मौतें हो चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर
जया बच्चन का रौद्र रूप, जिस थाली में खाते हैं उसी में करते हैं छेद, आखिर कौन है निशाने पर
जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा कि बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश चल रही है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हर रोज 5 लाख लोगों को सीधा रोजगार देती है। देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और चीजों से ध्यान हटाने के लिए हमारा इस्तेमाल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर हमपर निशाना साधा जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
बिहार को 7 सौगातें देते हुए पीएम मोदी ने छठी मैया को किया याद, बोले- यहां के लोगों ने दशकों तक दर्द सहा
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिनों से बिहार वासियों को कई परियोजनाओं की सौगात देते आ रहे हैं। इसी सिलसिले में पीएम मोदी आज (15 सितंबर) वर्चुअल माध्यम से बिहार में शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी 7 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया। पढ़ें पूरी खबर
'ॐ' लिखे पाजामे में नजर आईं अंकिता लोखंडे, नाराज यूजर्स बोले- 'भगवान का ऐसा अपमान सही नहीं'
टीवी से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली अदाकारा अंकिता लोखंडे एक तस्वीर शेयर करने के बाद फैंस के गुस्से का शिकार हो गईं। अंकिता लोखंडे ने अच्छे मूड में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह ब्लू कलर की हाफ स्लीव टीशर्ट और यलो कलर के पाजामे में नजर आ रही हैं। पढ़ें पूरी खबर
सौरव गांगुली ने शारजाह दौरे से तस्वीर दिखाई, पीछे दिख रही पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फोटो ब्लर की
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल 2020 के लिए शारजाह क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया और जो फोटो शेयर की उसमें कुछ खास दिखा। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।