Hindi Samachar, News, 16 दिसंबर: किसानों के प्रदर्शन पर SC में सुनवाई, JEE मेंस परीक्षा साल में चार बार होगी

देश
Updated Dec 16, 2020 | 19:23 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 16 दिसंबर 2020:  सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे किसानों को हटाने के लिए दायर याचिकाओं पर केंद्र से जवाब मांगा। पढ़ें दिनभर की खबरें

Hindi Samachar
16 दिसंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन को 21 दिन हो गए हैं। आज सुप्रीम कोर्ट में भी इस पर सुनवाई हुई। न्यायालय ने संकेत दिया कि वह विवाद सुलझाने के लिए देशभर के किसान संगठनों और सरकार के प्रतिनिधियों की एक समिति गठित कर सकती है। वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि जेईई-मेंस परीक्षा साल में चार बार आयोजित होगी। जेईई-मेंस का आयोजन 23 से 26 फरवरी 2021 तक होगा। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 16 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :

Farmers Protest: वाणिज्य राज्य मंत्री सोमप्रकाश का बयान, सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले के मुताबिक आगे बढ़ेंगे

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि वे अपना आंदोलन तब तक समाप्त नहीं करेंगे जब तक कि सरकार कानूनों को रद्द नहीं कर देती। इस बीच किसान आंदोलन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। पढ़ें पूरी खबर

IIT JEE Exam 2021: 2021 से चार सत्रों में आयोजित होगी आईआईटी जेईई प्रवेश परीक्षा, बड़ा फैसला

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा है कि जेईई (मेन्स) 2021 परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में चार सत्रों में आयोजित की जाएगी। प्रथम सत्र की परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

'कोई मुझे खरीद ले आज तक पैदा नहीं हुआ', ममता पर ओवैसी का पलटवार 

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि पैसे के दम पर उन्हें खरीदने वाला कोई व्यक्ति आज तक पैदा नहीं हुआ है। ओवैसी ने कहा कि ममता बनर्जी के आरोप निराधार हैं। वह बैचैन हैं। पढ़ें पूरी खबर

'वर्दी पर चर्चा कर समय बर्बाद किया जा रहा'; रक्षा मामलों की बैठक से चले गए राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कुछ अन्य सदस्यों ने रक्षा मामले की संसदीय समिति की बैठक से बुधवार को यह आरोप लगाते हुए बहिर्गमन किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दे की बजाय सशस्त्र बलों की वर्दी पर चर्चा में समय बर्बाद किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

Drug Case: समन के बावजूद पेश नहीं हुए अर्जुन रामपाल, एक्टर ने NCB से मांगा इतने दिन का वक्त

बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में एक्टर अर्जुन रामपाल बुधवार को  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सामने पेश नहीं हुए। उन्हें एनसीबी ने हाल ही में एनसीबी ने समन भेजकर दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया था। बताया जा रहा है कि अर्जुन व्यक्तिगत कारणों के चलते पेश नहीं हो सके। पढ़ें पूरी खबर

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने किया एकादश का ऐलान, जानिए किस-किस को मिला मौका      

टीम इंडिया ने गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए अपनी प्लेयिंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली ने अपनी एकादश में अभ्यास मैच में शतक जड़ने वाले रिषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा को टीम में शामिल किया है। पढ़ें पूरी खबर

निर्भया के साथ दरिंदगी के 8 साल, मां आशा देवी बोली- दुष्‍कर्म पीड़‍िताओं के लिए जारी रखूंगी संघर्ष

निर्भया के साथ दरिंदगी की घटना को 8 साल हो गए हैं। 2012 में 16 दिसंबर को ही दिल्‍ली की सड़कों पर वह भयावह घटना घटी थी, जिसने राष्‍ट्र की अंतरात्‍मा को झकझोर कर रख दिया था। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर