Hindi Samachar, 16 नवंबर: नीतीश ने ली सीएम पद की शपथ,कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर, आज की बड़ी खबरें

देश
रवि वैश्य
Updated Nov 16, 2020 | 19:27 IST

Hindi Samachar, News,16 नवंबर 2020:बिहार में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर आई अच्छी खबर, मॉडर्ना का दावा-उसकी वैक्सीन 94.5% कामयाब, यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें-

aaj ki taza khabar 16 november 2020 evening news bulletin in hindi
16 नवंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें  

नई दिल्ली: नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है रेणु देवी बिहार की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनी हैं। अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने  दावा किया कि उसकी प्रायोगिक कोरोना वैक्सीन  94.5% प्रभावी है वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राजधानी में फिर से लॉकडाउन लागू करने की अटकलों को खारिज किया है, यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 16 नवंबर) के प्रमुख समाचार :-

नीतीश कुमार बने राज्य के नए मुख्यमंत्री, 15 मंत्रियों ने ली शपथ, बीजेपी के 7 तो जेडीयू से 5 बने मंत्री
नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है, राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें शपथ दिलाई, तारकिशोर प्रसाद ने ली मंत्री पद की शपथ साथ ही रेणु देवी ने ली मंत्री पद की शपथ गौरतलब है कि रेणु देवी बिहार की पहली महिला उपमुख्यमंत्री हैं। पढ़ें पूरी खबर-

COVID-19 vaccine : कोरोना वैक्सीन को लेकर आई अच्छी खबर, मॉडर्ना का दावा- उसकी वैक्सीन 94.5% कामयाब
अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने सोमवार को दावा किया कि उसकी प्रायोगिक कोरोना वैक्सीन  94.5% प्रभावी है।  लेट-स्टेज क्लिनिकल ट्रायल के शुरुआती डेटा के आधार पर कंपनी ने ये दावा किया है। गौर हो कि हफ्ते भर वैक्सीन के बेहतर प्रदर्शन का दावा करने वाली मॉडर्ना दूसरी अमेरिकी कंपनी है। पढ़ें पूरी खबर-

Delhi : दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, सत्येंद्र जैन ने अटकलों को खारिज किया
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राजधानी में फिर से लॉकडाउन लागू करने की अटकलों को खारिज किया है। जैन ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर अपनी चरम स्तर से गजुर चुकी है। पढ़ें पूरी खबर-

चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुआ SpaceX रॉकेट
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA)और स्पेसएक्स (SpaceX) ने फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अपना पहला वाणिज्यिक परिचालन चालक दल मिशन शुरू कर दिया है।  यह स्पेसएक्स की दूसरी मानव सहित उड़ान है। पढ़ें पूरी खबर-

टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे इशांत शर्मा
भारतीय टीम के लिए बहुत अच्‍छी खबर है। अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्‍मीद है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टेस्‍ट सीरीज की शुरूआत 17 दिसंबर से होगी, पढ़ें पूरी खबर-

दिवाली में अनुष्का शर्मा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, इतनी है अनारकली सूट की कीमत
14 नवंबर को पूरे देश में दीपावली धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर अनुष्का शर्मा ने अपने फैंस को बेहद शानदार अंदाज में बधाई दी। अनुष्का शर्मा परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेट करती नजर आई। पढ़ें पूरी खबर-

होटल में सगाई पार्टी के दौरान 22 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप
मुंबई के एक होटल में एक 22 वर्षीय महिला से कथित तौर पर गैंगरेप हुआ है। मामला पिछले हफ्ते का है जब अंधेरी कुर्ला स्थित एक होटल में आयोजित सगाई पार्टी के दौरान उसी के दो दोस्तों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर