Hindi Samachar,News,18 दिसंबर: विपक्ष को PM मोदी का जवाब, शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफानामा, पढ़ें दिनभर की खबरें

देश
Updated Dec 18, 2020 | 19:49 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 18 दिसंबर 2020: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चौथे सप्‍ताह में प्रवेश कर गया है। पश्चिम बंगाल में सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में हलचल मची हुई है। यहां पढ़ें दिनभर की खबरें

Hindi Samachar
18 दिसंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्‍ली : देश में पिछले तीन सप्‍ताह से भी अधिक समय से जारी किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के 35 लाख किसानों से रू-ब-रू हुए, जब उन्‍होंने कहा कि विपक्षी दल किसानों को भड़का रहे हैं। पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कद्दावर नेता पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन विधानसभा स्पीकर ने इस्तीफे के तरीके पर ऐतराज जताया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के नाम रहा। कांग्रेस में फुल टाइम अध्यक्ष के लिए चुनावी प्रक्रिया जल्‍द शुरू होने की बात सामने आ रही है। समूचा उत्‍तर भारत कड़ाके की ठंड व शीतलहर की चपेट में है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 18 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :

MSP पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आंकड़ों के जरिए खोली विपक्ष की पोल, किसान फैसला करें कौन है हितैषी

पिछले 22 दिन से एमएसपी और मंडी समिति के मुद्दे पर किसान संगठन दिल्ली की सीमा पर डटे हैं। इस बीच शुक्रवार को पीएम मोदी मध्य प्रदेश के 35 लाख किसानों से रूबरू हुए और किसानों को बताया कि कैसे विपक्षी दल किसानों को भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं के साथ खिलवाड़ कोई नहीं कर सकता। पढ़ें पूरी खबर

शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफानामा, विधानसभा अध्यक्ष बोले फॉर्मेट सही नहीं, 21 दिसंबर को पेश होने का फरमान

ममता बनर्जी के विशवस्त रहे शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद टीएमएसी में इस्तीफों की झड़ी लग गई। लेकिन शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे पर विधानसभा के स्पीकर को ऐतराज है। उनका कहना है कि जिस तरह से शुभेंदु अधिकारी ने इस्तीफा दिया वो सही फॉर्मेट में नहीं था। पढ़ें पूरी खबर

संत राम सिंह की खुदकुशी को लेकर कई सवाल! सुसाइड नोट की फॉरेंसिक रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस

तीन नए कृषि कानूनों को लेकर देश के कुछ हिस्सों में किसान पिछले कई दिनों से प्रर्दशन कर रहे हैं। इस बीच सरकार के रवैये से नाराज होकर किसानों के समर्थन कर रहे बाबा राम सिंह ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उनकी आत्महत्या के बाद बाबा के समर्थकों और अनुयायियों में काफी गुस्सा है। पढ़ें पूरी खबर

INDvAUS Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म, बैकफुट पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया

पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत के 244 रन के जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 72.1 ओवर में 191 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को खुलकर बल्लेबाजी नहीं करने दी। मार्नस लाबुशेन(47) और टिम पेन(73*) के अलावा और कोई कंगारू बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। पढ़ें पूरी खबर

क्या राहुल गांधी के हाथ फिर आएगी कांग्रेस की कमान, रणदीप सुरजेवाला का खास ट्वीट

इस समय कांग्रेस की कमान सोनिया गांधी के हाथों में लेकिन जिम्मेदारी स्थाई नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि पार्टी फुल टाइम अध्यक्ष के लिए चुनावी प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू करेगी। सुरजेवाला ने कहा कि 99.9% लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष चुना जाए। पढ़ें पूरी खबर

कड़ाके की ठंड से कांपा उत्तर भारत, दिल्ली में बर्फीली हवाओं का दौर, माउंट आबू में पहुंचा पारा -2.5

दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत भीषण सर्दी की चपेट में है। हिमाचल अंचल प्रदेशों में जमकर बर्फबारी हुई है। पहाड़ियां बर्फ से ढंक गई है। इस बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर पड़ा है। राजधानी दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार में लोगों का सामना हाड़ कंपा देने वाली ठंडक से हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

खौफ में पाकिस्‍तान, UAE में बोले विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी- भारत कर सकता है सर्जिकल स्‍ट्राइक

पाकिस्‍तान किस कदर भारत से खौफ खाए हुए है, उसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली, जब पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि उनके पास इस बात की विश्‍वसनीय सूचना है कि भारत, पाकिस्‍तान पर सर्जिकल स्‍ट्राइक करने की योजना बना रहा है। पढ़ें पूरी खबर

NCB के समन का करण जौहर ने दिया जवाब, लेटर जमाकर बोले- पार्टी में नहीं हुआ ड्रग का इस्‍तेमाल

जाने माने फ‍िल्‍म निर्माता करण जौहर को गुरुवार को नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो यानि एनसीबी ने समन भेजा था। एनसीबी ने करण जौहर को उनके घर हुई पार्टी के सिलसिले में यह समन भेजा था। करण जौहर ने एनसीबी को अपना जवाब भेज दिया है। जवाब में करण जौहर ने पार्टी में ड्रग इस्‍तेमाल न होने की बात दोहराई है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर