Hindi Samachar, News, 19 दिसंबर: 'दीदी' को शाह की चुनौती, देश में कोविड केस 1 करोड़ के पार, पढ़ें अहम खबरें

देश
Updated Dec 19, 2020 | 19:39 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 19 दिसंबर 2020: बंगाल में शुभेंदु अधिकारी सहित TMC के कई बड़े नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया। टेस्‍ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा। पढ़ें दिनभर की खबरें:

Hindi Samachar
19 दिसंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्‍ली : पश्चिम बंगाल की सियासत में आज (शनिवार, 19 दिसंबर) का दिन बेहद गहमागहमी वाला रहा, जब शुभेंदु अधिकारी सहित तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेता गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए। इधर, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल आंकड़े 1 करोड़ से अधिक हो चुके हैं। इस वैश्विक महामारी से दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था पर पड़े असर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्‍व को भारत की अर्थव्‍यवस्‍था पर भरोसा है। ऑस्‍ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे/नाइट टेस्‍ट के तीसरे दिन भारत को 8 विकेट से मात दी। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 19 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :

'दुनिया को भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा, कृषि सुधारों से किसानों को फायदा मिलना शुरू', ASSOCHAM में बोले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एसोचैम (ASSOCHAM) में सम्मेलन को  शनिवार को संबोधित करते हुए कहा कि हम लगातार सुधार कर रहे हैं और,जल्द इन सुधारों के अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे, उन्होंने कहा कि छह महीने पहले किये गये कृषि सुधारों से किसानों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। पढ़ें पूरी खबर

'दीदी' को अमित शाह की चुनौती, '200 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी बीजेपी', मंच से लगे 'जय श्रीराम' के नारे

पश्चिम बंगाल में सत्‍तारूढ़ टीएमसी के कई दिग्‍गज नेता शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए। इस दौरान बीजेपी के दिग्‍गज नेता अमित शाह ने ममता बनर्जी को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीधी चुनौती दी तो उनके मंच से 'जय श्रीराम' के नारे भी लगे। पढ़ें पूरी खबर

देश में 1 करोड़ के पार पहुंचे कोविड केस, 1.45 लाख लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े 1 करोड़ के पार हो गए हैं, जबकि इस घातक संक्रमण से अब तक 1.45 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। देश में संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्‍या हालांकि लगातार बढ़ रही है और रिकवरी रेट बढ़कर 95.40 फीसदी हो गई है, लेकिन आंकड़े अब भी डरा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

ऑस्‍ट्रेलिया का डे/नाइट टेस्‍ट में 100 प्रतिशत रिकॉर्ड कायम, भारत को पहले टेस्‍ट में 8 विकेट से रौंदा

 तेज गेंदबाजों और फिर ओपनर्स मैथ्‍यू वेड व जो बर्न्‍स (51*) की उम्‍दा पारियों की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने शनिवार को एडिलेड में खेले गए डे/नाइट टेस्‍ट के तीसरे दिन भारत को 8 विकेट से मात दी। टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने पहले टेस्‍ट में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मांगी अजित डोभाल के बेटे से माफी, विवेक डोभाल पर लगाए थे आरोप

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मानहानि के एक मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल से माफी मांगी है। विवेक डोभाल ने यह मुकदमा कारवां मैगज़ीन में उनके ख़िलाफ़ छपे एक लेख के बाद जयराम रमेश द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर दायर किया था। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस के दिग्गजों ने पार्टी की दशा और दिशा पर किया मंथन, मीटिंग की इनसाइड स्टोरी

अगर कहा जाए कि कांग्रेस इस समय अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है तो गलत ना होगा। इस बीच पार्टी की दशा और दिशा तय करने को लेकर 10 जनपथ पर कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी के  नेताओं के बीच बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस के असंतुष्ट बताए जाने वाले नेता शामिल रहे। पढ़ें पूरी खबर

फारुक अब्दुल्ला की कुछ संपत्तियां जब्त, J&K क्रिकेट एसोसिएशन स्कैम केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई

शनल कांफ्रेंस सुप्रीमो फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन स्कैम केस में पीएमएलए के तहत केस दर्ज है और ईडी ने इस सिलसिले में फारुक अब्दुल्ला की चार संपत्तियों को अटैच किया है जिसमें दो आवासीय और दो प्लॉट शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

'मेरे पति को आतंकवादी और पाकिस्तानी तक कहा'- Urmila Matondkar का छलका दर्द, बताया कैसे लोगों ने किए हमले

उर्मिला मातोंडकर को कई बार उनकी धार्मिक पहचान को लेकर ट्रोलर्स द्वारा निशाना बनाया गया है। पिछले साल एक्ट्रेस का विकिपीडिया भी कई बार एडिट कर ये दावा किया गया कि उर्मिला मातोंडकर ने इस्लाम कुबूल कर लिया है। अब अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होने को लेकर बात की है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर