Aaj Ki Taza Khabar, 19 जून हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Hindi Samachar, News, 19 जून 2020:  देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 3.80 लाख के पार हो गया है, भारतीय वायुसेना चीफ ने लेह-श्रीनगर बेस का दौरा किया है।

aaj ki taza khabar 19 june 2020 evening news bulletin in hindi
19 जून हिंदी समाचार- पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें  

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के रोज सामने आ रहे नए आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं करीब करीब रोजाना 10 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं देश में  संक्रमण का आंकड़ा जहां 3.80 लाख से अधिक हो गया है वहीं विपक्ष ने PM में भरोसा जताया है और कहा है कि 'राष्ट्रीय सुरक्षा पर बड़े फैसले लेते हैं प्रधानमंत्री', IAF चीफ ने लेह-श्रीनगर बेस का दौरा किया है,  यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में-

कोरोना वायरस समाचार 19 जून: संक्रमण का आंकड़ा 3.80 लाख से अधिक वहीं मौत की संख्या 13 हजार के करीब

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से चिंता बढ़ती जा रही है। संक्रमण का आंकड़ा जहां 3.80 लाख से अधिक हो गया है, वहीं मृतकों की संख्‍या भी 13 हजार के करीब पहुंचने को है। रोजाना 10 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। अस्‍पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। हालात दिन-ब-दिन गंभीर हो रहे हैं। हालांकि यहां रिकवरी रेट 52 प्रतिशत से अधिक बताया जा रहा है। पढें अपडेट्स-

'राष्ट्रीय सुरक्षा पर बड़े फैसले लेते हैं प्रधानमंत्री', सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने PM में जताया भरोसा

गलवान घाटी में हुई हिंसा के बाद सीमा पर उपजे तनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। इस वर्चुअल बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता एवं पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने कहा कि सीमा पर गश्ती के दौरान जवानों को हथियार लेकर जाना है या नहीं इस पर फैसला अंतरराष्ट्रीय समझौतों के अनुरूप होता है। हमें इस तरह के संवेदनशील मामलों का सम्मान करने की जरूरत है। पढें पूरी खबर-

India China Tension: IAF चीफ ने किया लेह-श्रीनगर बेस का दौरा, लद्दाख में लड़ाकू विमानों ने भरी उड़ान

गलवान घाटी में चीन द्वारा धोखेबाजी से किए गए हमले में 20 जवानों की शहादत के बाद चीन और भारत के बीच तनाव चरम पर है। देश में लगातार चीन के खिलाफ अभियान छिड़ा हुआ है और लोग चीनी वस्तुओं, एप्स और उत्पादों का बॉयकॉट करने की अपील कर रहे हैं। चीन की इस कायराना हरकत के बाद वायुसेना भी अलर्ट पर है। पढें पूरी खबर-

'हम याद रखेंगे', चीन के साथ खूनी संघर्ष में भारतीय जवानों की शहादत पर बोला अमेरिका

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों में खूनी संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच स्थिति तनावपूर्ण है। हालांकि सीमा पर तनाव को बढ़ने से रोकने की हर संभव कोशिश की जा रही है और इसके लिए सैन्‍य तथा कूटनीतिक स्‍तर पर बातचीत भी जारी है, पर 20 सैनिकों की शहाद के बाद भारत में चीन के खिलाफ नाराजगी चरम पर है। पढें पूरी खबर-

वकार यूनिस ने किया स्वीकार, इस गलती की वजह से 2019 विश्व कप में भारत से हारा पाकिस्तान

आईसीसी वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान जब-जब आमने-सामने आए हैं। तब-तब पाकिस्तान को हार का स्वाद चखना पड़ा है। पाकिस्तानी टीम आज तक वनडे वर्ल्ड कप में भारत को नहीं हरा सका है। विश्व कप 2019 में भारत को मिली जीत पाकिस्तान के खिलाफ उनकी सातवीं जीत थी जबकि पाकिस्तान अभी तक एक भी मैच जीतने में सफल नहीं रहा है। पढें पूरी खबर-

Sushant Singh Rajput Death Controversies : सुशांत स‍िंह राजपूत की डेथ के बाद, उठे हैं ये 5 व‍िवाद

सुशांत स‍िंह राजपूत के 34 साल की कम उम्र में ही आत्‍महत्‍या करने के बाद बॉलीवुड में प्रेशर और नेपोट‍िज्‍म को लेकर माहौल गर्म हो गया है। इसी के साथ ही मेंटल हेल्‍थ को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। बेशक उनके जाने से सभी को बड़ा झटका लगा है। शायद यही वजह है क‍ि 14 जून को उनके न‍िधन की खबर आने से तमाम कंट्रोवर्सीज भी खड़ी हो गई हैं। पढें पूरी खबर-

क्या होता है समर सोल्स्टिस और विंटर सोल्स्टिस, जानिए इन दोनों में फर्क

साल में दो ऐसे दिन होते हैं जिसमें सबसे कम समय तक सूर्य की रोशनी पड़ती है और एक में सबसे लंबे समय तक सूर्य की रोशनी पड़ती है। इसे खगोल विज्ञान की भाषा में सोल्स्टिस कहते हैं। इसे इस तरह समझ सकते हैं कि साल का वो दिन जो सबसे बड़ा होता है उसे समर सोल्स्टिस कहते हैं और साल का वो दिन जो सबसे छोटा होता है उसे विंटर सोल्स्टिस कहते हैं। पढें पूरी खबर-


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर